पटना: राजधानी पटना स्थित कला एवं शिल्प महाविद्यालय के 82 वॉ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने महाविद्यालय के संस्थापक राधा मोहन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया.
छात्रों द्वारा बनाए गए कृतियों एवं प्रदर्शनी का अवलोकनकुलपति ने कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रांगण में छात्रों द्वारा बनाए गए कृतियों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. विभिन्न विषयों पर आधारित चित्र मूर्ति, छापा चित्र एवं फोटोग्राफी विधा को छात्रों ने प्रदर्शित किया.
प्राचार्य डॉ.अजय कुमार पांडे ने बताया कि लंबे समय से शिक्षण संस्थान बंद थे. छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. क्योंकि वह अपनी कलाकृतियों को दूसरे लोगों के साथ सा झा नहीं कर सकते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो रही है और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कला एवं शिल्प महाविद्यालय के 82 वां स्थापना दिवस पर प्रदर्शनी पढ़ें: पटना: JDU ने लॉन्च किया मुख्यपत्र 'संधान'
लोगों को कलाकृतियों के माध्यम से बताने की कोशिश
कोरोना महामारी के कारण अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं किया. हालांकि विभिन्न विधाओं के छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है. जिसके माध्यम से छात्रों ने लोगों को समाज में घटित घटनाओं को अपने कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया.