पटना: फुलवारी शरीफ के ईसापुर में सुम्मा चाय वाले के बेटे ने एक युवक को बुलाकर अपार्टमेंट के पीछे ले गया और उसे गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर लोग अपार्टमेंट के पीछे पहुंचे तो देखा कि राजू मियां का 18 साल का बेटा परवेज खून से लथपथ तड़प रहा था. लोगों ने गोली लगने की जानकारी उसके घरवालों को दी और आनन-फानन उसे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
पुलिस की मिलीभगत से मिल जाती है जमानत
घायल परवेज ने बताया कि उसे सुम्मा चाय वाले के बेटे मो सद्दाम ने गोली मारकर दिया और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुम्मा चाय वाले का बेटा सद्दाम पहले भी कई बार जेल जा चुका है. पुलिस की मिलीभगत से जेल जाने के बाद जमानत पाकर बाहर निकलने पर फिर तमंचा लहराता रहता है. सफेदपोश और भू-माफियाओं के संरक्षण में सद्दाम इलाके में अपना सिक्का जमाने के जब चाहे तब तमंचा निकाल फायर करने में नहीं हिचकता. वह आदतन अपराधी हो गया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'
गोलीबारी की खबर मिलते ही फुलवारी थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए. थाना पुलिस ईसापुर पहुंची और घटना के बारे में लोगों से जानकारी लेकर सुम्मा चाय वाले के घर छापेमारी की. लेकिन तब तक आरोपी मो सद्दाम फरार हो चुका था.