पटना: बिहार में अनलॉक 4 (Unlock 4) को लेकर शनिवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Tripurari Sharan) ने सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. मुख्य सचिव ने सभी डीएम से फीडबैक लिया. अधिकांश डीएम अनलॉक को पूरी तरह समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Unlock-3: खुले पार्क, बच्चों ने की जमकर मस्ती, जानिए कहां रहेगी पाबंदी और किस पर मिलेगी छूट
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अनलॉक 4 को लेकर फैसला होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक 5 जुलाई को हो सकती है. अभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है. ऐसे में अनलॉक 4 में विश्वविद्यालयों को खोला जा सकता है. दुकानों के खुलने का समय और बढ़ाया सकता है. बता दें कि बिहार में 23 जून से अनलॉक 3 चल रहा है. इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं. रात में कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है. प्रदेश में 6 जुलाई तक अनलॉक 3 है.
ये भी पढ़ें- Bihar Unlock 3.0: 23 जून से 6 जुलाई तक अनलॉक बिहार, शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी
बिहार में कब-कब लगा लॉकडाउन?
लॉकडाउन-1 : 5 मई से 15 मई तक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने 5 मई को सबसे पहले पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा था कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. लॉकडाउन के इसी चरण में सूबे में तमाम सेवाएं स्थगित कर दी गईं. जिसे अब सिलसिलेवार शुरू किया जा रहा है.
लॉकडाउन-2 : 16 मई से 25 मई तक
लॉकडाउन-1 की मियाद खत्म होने से पहले ही 13 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी अवधि विस्तार कर दी थी. लॉकडाउन-2 में पहले चरण के प्रतिबंधों को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. यह 16 से 25 मई 2021 तक राज्य में प्रभावी था.
लॉकडाउन-3 : 26 मई से 1 जून तक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश ने 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. उन्होने कहा था कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ने के कारण बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया था.
लॉकडाउन-4 : 2 जून से 8 जून तक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. उस दौरान व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी गई थी.