पटना: रूपेश हत्याकांड के बाद सरकार की किरकिरी लगातार हो रही है. दूसरी ओर विपक्ष भी इस मामले पर लगातार सरकार और प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहा है. जिसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे ठेके जो आम जनता से जुड़े और सरोकार रखते हैं. उनके ठेकेदारों को एसपी ऑफिस से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड: हर दिन नए मोड़ पर जांच, 10वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली
अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट जरूरी
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि जो भी कर्मचारी ठेकेदार के साथ काम करेंगे, उन्हें भी कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है. साथ ही सभी ठेकेदार और कर्मचारियों के पास सरकार के द्वारा निर्गत आई कार्ड जारी किया जाएगा. इन ठेकों में एयरपोर्ट, राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, सभी बस स्टैंड हाट और बाजार के ठेके प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में युवती की गला रेतकर हत्या, थाना से चंद कदम की दूरी पर वारदात
गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने पिछले दिनों रूपेश हत्याकांड पर बयान दिया था कि एयरपोर्ट में पार्किंग ठेका मामले में उनकी हत्या होने की संभावना है. मुख्य सचिव दीपक कुमार की बैठक में गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल भी मौजूद थे.