पटनाः पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है. राजधानी के खाजपुरा शिव मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव भक्त भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं. साथ ही मृत्युंजय और शिव महिमा के पाठ के साथ भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे हैं.
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इस महाशिवरात्रि को लेकर आचार्य बताते हैं कि आज का दिन बहुत ही शुभ है. लेकिन शिवभक्त यदि सुबह में भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं, तो उन्हें एक अच्छा फल मिलता है. वहीं, ज्योतिषियों का मानना है कि इस युग में भगवान शिव का अभिषेक करने से घर में सुख समृद्धि रहती है. इस दिन धन, भूमि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
श्रद्धालु कर रहे भोलेनाथ का जलाभिषेक
वहीं, महाशिवरात्रि पर शिव का जलाभिषेक करने की परंपरा है. लेकिन विभिन्न रस पदार्थों से शिव का अभिषेक करने से व्यक्ति को धन भूमि और ईश्वर की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के दिन राजधानी पटना में खाजपुरा शिव मंदिर ट्रस्ट के तरफ से एक शिव शोभायात्रा निकाली जाती है. पटना से यह यात्रा शुरू होकर शिव मंदिर तक ही समाप्त हो जाती हैं. इसमें लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.