पटना: राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया था. रविवार को लॉकडाउन की अविध समाप्त हो गई. जिसके बाद सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं होने से राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ देखी गई. काफी संख्या में लोगों की चहल-पहल दुकानों और सड़कों पर दिखी. इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ा.
नई गाइडलाइन को लेकर लोगों का कहना है कि सख्ती को साथ कुछ छूट मिलनी चाहिए क्योंकि गरीबों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोग यह भी मान रहे हैं कि जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वैसे हालातों में लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है. लॉकडाउन दोबारा लागू होना चाहिए.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-01-lockdownkeguidelinesnahijaarihonesesadakoparbadhibheed-pkg-bh10040_17082020124557_1708f_00695_96.jpg)
पुलिसकर्मियों ने दी जानकारी
वहीं ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी का साफ कहना है कि उन्हें अभी तक कोई नई गाइडलाइंस नहीं मिली है. वे पहले की तरह ही सड़कों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती बरती जा रही है.