पटना: आगामी 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है.इसके लिए पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु जुटेंगे. गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला कार्तिक पूर्णिमा की एक दिन पूर्व से ही शुरू हो जाता है. गंगा स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके बावजूद पटना के कई घाटों पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. जिस वजह से गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी बढ़ने की आशंका है.
कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में उमड़ेगी भीड़ : पटना के बांस घाट पर छठ पूजा समाप्त होने के बाद साफ सफाई मुकम्मल नहीं की गई है. घाट पर पूजन सामग्री के अवशेष काफी मात्रा में बिखरे हुए हैं. फूल माला, कपड़े, दीए, मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तन, मूर्तियां, अगरबत्ती का खाली पैकेट इत्यादि विभिन्न प्रकार के पूजन सामग्री के अवशेष यात्रा भारी संख्या में बिखरे हुए हैं. ऐसे में जब घाट पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रवेश करेंगे तो उनके पैर में पत्थर चुभने और गंदगी से सामना करने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
बांस और पहलवान घाट गंदगी का अंबार: बांस घाट के अलावा पास के पहलवान घाट की भी यही स्थिति है. कई लोगों ने मूर्तियों को गंगा नदी विसर्जित कर दिया गया है. जबकि इसके खिलाफ प्रशासन का सख्त निर्देश था. घाट किनारे गंदगी काफी है और गंदगी गंगा नदी में तैर रही है जो गंगा जल को दूषित भी कर रही है. छठ महापर्व की समाप्ति के बाद इन घाटों पर साफ सफाई नहीं की गई है और साफ सफाई के दावे प्रशासन के पूरी तरह विफल नजर आ रहे हैं.
"इस बार पूर्णिमा तिथि 26 नवंबर को शाम 3:55 में शुरू हो रही है. हिंदू धर्म में सभी पर्व त्योहार उदया तिथि से मनाई जाती है. अर्थात अगले रोज 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाया जाएगा. 27 नवंबर को पूर्णिमा तिथि दिन के 2:47 तक है. सुबह से ही स्नान का मुहूर्त शुरू है." - मनोज मिश्रा, आचार्य
ये भी पढ़ें
पटना: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, NDRF जवान रहे तैनात
कार्तिक पूर्णिमा पर पटना के गंगा घाट पर उमड़ा जन सैलाब, बिहार के कोने-कोने से पहुंच रहे लोग