ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर के 'दर्शन' के लिए उमड़ी भीड़, देर रात तक होटल गेट पर श्रद्धालुओं ने किया इंतजार - पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बिहार में बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने को श्रद्धालु बेताब हैं. कार्यक्रम से लेकर अब उनके होटल गेट तक भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. पटना में रविवार को बागेश्वर बाबा के होटल गेट के बाहर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उनके दीदार के लिए इंतजार करती दिखाई दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:19 AM IST

बागेश्वर बाबा के होटल गेट पर पहुंचे श्रद्धालु

पटना: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 मई से आकर हनुमंत कथा कर रहे है. उनके लिए बिहार के लोगों की भक्ति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि बाबा राजधानी में जिस होटल में रुके हुए हैं, उस होटल के गेट के पास सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ खड़ी रहती है. उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त बिहार के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं. इनमें से जो सौभाग्यशाली हैं, उन्हें बाबा का दर्शन हो रहा है. वहीं जो उनसे भेट नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें खाली हाथ निराश होकर लौटना पर रहा है.

पढ़ें-Baba Bageshwar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में भक्तिमय माहौल, जमकर झूमीं महिला श्रद्धालु

दिव्य दरबार कैंसिल होने से श्रद्धालु मायूस: रविवार को जैसे ही बाबा ने हनुमंत कथा के दौरान मंच से ही एलान किया की दिव्य दरबार कैंसिल किया जा रहा है. लोग काफी मायूस होकर बाबा की झलक पाने को लेकर इंतजार करने लगे. कोई 5 घंटे से इंतजार कर रहा तो कई 8 घंटे से झलक पाने के लिए रुका है. एक श्रद्धालु ने बताया कि हनुमत कथा में शामिल होने के लिए पटना से नौबतपुर आए थे लेकिन एम्स तक पहुंचे और वहां से आगे पूरा जाम लगा हुआ था, जिस कारण से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. कथा में शामिल तो नहीं हो पाए इसलिए उनके होटल के गेट पर झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. मुझे दिव्य दरबार कैंसिल होने से दुख नहीं है मुझे बस फेस टू फेस देखने का शोक है. इसलिए रात्रि में होटल के पास में इंतजार कर रहे हैं कि शायद बाबा सामने से आकर दर्शन दें.

"हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए पटना से नौबतपुर आए थे लेकिन एम्स तक पहुंचे और वहां से आगे पूरा जाम लगा हुआ था, जिस कारण से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. कथा में शामिल तो नहीं हो पाए इसलिए उनके होटल के गेट पर झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं." -श्रद्धालु

होटल गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़: एक भक्त ने कहा कि राजधानी में रहते हैं हनुमंत कथा का जहां आयोजन हो रहा है वहां से थोड़ी हीदूर है. मुझे दिव्य दरबार में शामिल होना था लेकिन वो कैंसिल हो गया. मुझे रात में ही सूचना मिली जिसके बाद होटल पहुंचना पड़ा की शायद बाबा कल निकल ना जाए इस लिए दर्शन कर लेते हैं. दिव्य दरबार कैंसिल कर दिया गया है इस बात से काफी दुख हुआ है. एक महिला श्रद्धालु ने कहा की दिव्य दरबार कैंसिल हो गया क्योंकि लोग कथा के दौरान बेहोश हो रहे है, बीमार पड़ रहे है इस लिए बाबा ने दिव्य दरबार को कैंसिल किया है. इसका हम सपोर्ट कर रहे है. उन्होंने कहा की रात में होटल के पास खड़े होकर इंतजार करने का एक ही मकसद है कि सुबह तक बाबा से मिलन हो जाए.

"दिव्य दरबार कैंसिल हो गया क्योंकि लोग कथा के दौरान बेहोश हो रहे है, बीमार पड़ रहे है इस लिए बाबा ने दिव्य दरबार को कैंसिल किया है. इसका हम सपोर्ट कर रहे है. उन्होंने कहा की रात में होटल के पास खड़े होकर इंतजार करने का एक ही मकसद है कि सुबह तक बाबा से मिलन हो जाए."-श्रद्धालु

बागेश्वर बाबा के होटल गेट पर पहुंचे श्रद्धालु

पटना: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 मई से आकर हनुमंत कथा कर रहे है. उनके लिए बिहार के लोगों की भक्ति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि बाबा राजधानी में जिस होटल में रुके हुए हैं, उस होटल के गेट के पास सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ खड़ी रहती है. उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त बिहार के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं. इनमें से जो सौभाग्यशाली हैं, उन्हें बाबा का दर्शन हो रहा है. वहीं जो उनसे भेट नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें खाली हाथ निराश होकर लौटना पर रहा है.

पढ़ें-Baba Bageshwar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में भक्तिमय माहौल, जमकर झूमीं महिला श्रद्धालु

दिव्य दरबार कैंसिल होने से श्रद्धालु मायूस: रविवार को जैसे ही बाबा ने हनुमंत कथा के दौरान मंच से ही एलान किया की दिव्य दरबार कैंसिल किया जा रहा है. लोग काफी मायूस होकर बाबा की झलक पाने को लेकर इंतजार करने लगे. कोई 5 घंटे से इंतजार कर रहा तो कई 8 घंटे से झलक पाने के लिए रुका है. एक श्रद्धालु ने बताया कि हनुमत कथा में शामिल होने के लिए पटना से नौबतपुर आए थे लेकिन एम्स तक पहुंचे और वहां से आगे पूरा जाम लगा हुआ था, जिस कारण से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. कथा में शामिल तो नहीं हो पाए इसलिए उनके होटल के गेट पर झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. मुझे दिव्य दरबार कैंसिल होने से दुख नहीं है मुझे बस फेस टू फेस देखने का शोक है. इसलिए रात्रि में होटल के पास में इंतजार कर रहे हैं कि शायद बाबा सामने से आकर दर्शन दें.

"हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए पटना से नौबतपुर आए थे लेकिन एम्स तक पहुंचे और वहां से आगे पूरा जाम लगा हुआ था, जिस कारण से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. कथा में शामिल तो नहीं हो पाए इसलिए उनके होटल के गेट पर झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं." -श्रद्धालु

होटल गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़: एक भक्त ने कहा कि राजधानी में रहते हैं हनुमंत कथा का जहां आयोजन हो रहा है वहां से थोड़ी हीदूर है. मुझे दिव्य दरबार में शामिल होना था लेकिन वो कैंसिल हो गया. मुझे रात में ही सूचना मिली जिसके बाद होटल पहुंचना पड़ा की शायद बाबा कल निकल ना जाए इस लिए दर्शन कर लेते हैं. दिव्य दरबार कैंसिल कर दिया गया है इस बात से काफी दुख हुआ है. एक महिला श्रद्धालु ने कहा की दिव्य दरबार कैंसिल हो गया क्योंकि लोग कथा के दौरान बेहोश हो रहे है, बीमार पड़ रहे है इस लिए बाबा ने दिव्य दरबार को कैंसिल किया है. इसका हम सपोर्ट कर रहे है. उन्होंने कहा की रात में होटल के पास खड़े होकर इंतजार करने का एक ही मकसद है कि सुबह तक बाबा से मिलन हो जाए.

"दिव्य दरबार कैंसिल हो गया क्योंकि लोग कथा के दौरान बेहोश हो रहे है, बीमार पड़ रहे है इस लिए बाबा ने दिव्य दरबार को कैंसिल किया है. इसका हम सपोर्ट कर रहे है. उन्होंने कहा की रात में होटल के पास खड़े होकर इंतजार करने का एक ही मकसद है कि सुबह तक बाबा से मिलन हो जाए."-श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.