पटना:दानापुर (Danapur ) के गंगा तट पर माता काली का मंदिर (Maa Kali Mandir In Patna ) 250 वर्ष पुराना है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नत पूरी होती है. कहा जाता है कि महज एक फूल और एक चुटकी भभूत मात्र से मां खुश होकर अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करती है. यही कारण है कि नवरात्र के पावन मौके पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें- नवरात्र की नवमी पर गोरखा बटालियन ने की खास शस्त्र पूजा, दुश्मनों पर विजयी पाने की मांगी मन्नत
राजधानी पटना से सटे दानापुर आर्मी कैंट के पेठिया बाजार के पास गंगा नदी तट पर बसा 250 साल पुराना यहा मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है. अगर किसी श्रद्धालु की मन्नत पूरी हो जाती है तो वह मां के दरबार में दूसरी बार भी मत्था टेकने जरूर आता है.
महिलाएं गीत गाकर मां की आराधना करती हैं. साथ ही लोग मन्नत पूरी होने पर दीप जलाकर माता का आशीर्वाद लेते हैं. लोगों का यह भी मानना है कि जो लोग 11 मंगलवार माता की सेवा करते हैं तो काली मां उसपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: थावे भवानी मंदिर का अनोखा नजारा, मध्य रात्रि में हुआ माता का श्रृंगार, भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु
ऐसी मान्यता है कि माता पर चढ़ाए गए एक फूल और एक चुटकी भभूत से बड़ी सी बड़ी बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. खासकर नवरात्र के मौके पर जो भक्त माता के आरती में दीप जलाकर मन्नत मांगते हैं, उन भक्तों की माता सारी मनोकामना पूरी करती हैं.आरती में आये श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग माता रानी के दरबार मे बचपन से ही हाजरी लगा रहे हैं. इनकी प्रार्थना करते आ रहे हैं. माता हमारे सारे दुख दर्द को हर लेती है. सारी मन्नतें पूरी होती हैं. यहां जो लोग सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं उनके कष्टों का निवारण होता है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: महाअष्टमी के साथ ही भक्तिमय हुआ माहौल, पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़
काली मंदिर के पुजारी ने मन्दिर के बारे में कहा की यह मंदिर बहुत पुराना है और उनकी दसवीं पीढी मां काली की विधिवत पूजा कर रही है. मां काली की कृपा सभी लोगों पर बनी हुई है.