पटना: सावन की चौथी सोमवारी को बाढ़ अनुमंडल के कई गंगा घाट पर स्नान करने और शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर का पट बंद होने के बावजूद भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे. सुबह से ही मंदिरों और गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ जमा रही.
![Crowd of devotees gathered at the Ganga Ghats on the fourth Monday of Sawan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-barh-02-sombari-special-bh10038_27072020081227_2707f_1595817747_115.jpg)
बता दें कि भगवान शिव की पूजा करने के लिए भक्तों में काफी आस्था देखा गया. वहीं, मंदिर के पुजारी ने सभी भक्तों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए मंदिर के बंद कपाट के पास ही, बाहर से ही पूजा करवा दिया. इस मौके पुजारी ने कहा कि यहां पर लॉकडाउन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. श्रद्धालु मंदिर के दरवाजे पर ही पूजा-पाठ कर वापस लौट रहे हैं.
![Crowd of devotees gathered at the Ganga Ghats on the fourth Monday of Sawan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-barh-02-sombari-special-bh10038_27072020081227_2707f_1595817747_991.jpg)
साफ दिखी लापरवाही!
बता दें कि सावन की चौथी सोमवारी को गंगा घाटों पर भी भारी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, पुलिस प्रशासन गायब रहा. इस इलाके में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी बढ़ रहा है. बाढ़ में कई इलाकों को एसडीएम ने सील भी करवाया है, फिर भी लोग लापरवाह नजर आए. कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था. वहीं, पूजा के दौरान सोशल डिसिटेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.