पटना (बाढ़): बिहार में लॉकडाउन के बीच सरकार ने जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों को 4 घंटे की ढ़ील दी है. लेकिन दौरान बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है और पुलिस की बदइंतजामी से कई जगहों पर जाम भी लग जाती है. जिससे एक ही जगह पर सैकड़ों लोग खड़े हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल बाढ़ स्टेशन चौक बाजार का है.
बाढ़ स्टेशन चौक बाजार के पास हर दिन प्रशासन की घोर लापरवाही और अनदेखी के चलते वाहनों की भारी भीड़ लग जाती है जिससे महाजाम की स्थिति पैदा हो जाती है. यह जाम सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे दिन तक जारी रहता है, जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: पटना: कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें तो लॉकडाउन ने बिगाड़ा बजट, ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान
आवश्यक सामान की दुकानें खोलने के समय सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं. लोगों को महज 200 गज की दूरी पार करने में आधा घंटा से भी ज्यादा का वक्त लग जाता है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था कमजोर होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतें होती है.