पटना: लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पटना पुलिस के साथ प्रशासन पूरी तरह सजग और कड़े तरीके से लोगों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाने में लग गई है. इसी कड़ी में आज पटना के एसएसपी ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम में काफी संख्या में लोग अपने तरह-तरह की समस्याओं को लेकर ई-पास बनवाने पहुंचे. इस कारण पास बनाने वाले लोगों की भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी.
ई-पास के लिए लोग परेशान
लोग ई-पास के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. बता दें कि विभाग की ओर से एक लिंक बनाया गया है. इस लिंक के माध्यम से लोग अपनी गाड़ियों के लिए ई-पास को लेकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा और उस नोटिफिकेशन को लेकर जब आप पटना के कंट्रोल रूम पहुंचेगे, तो आपको ई-पास दिया जाएगा.
सर्वर डाउन होने से लोग परेशान
लोगों ने बताया कि ई-पास के लिए जारी लिंक बहुत धीरे-धीरे काम कर रहा है. पास बनवाने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि 2 घंटे में उन्होंने 15 बार ट्राई किया. इसके बाद 16वीं बार में अप्लाई हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में मेरी दादी का देहांत हो गया है. वहीं, जाने के लिए पास लेने आया हूं.
वहीं, टेलकम कंपनी के कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों को जहां-तहां नेटवर्किंग चेक करने के लिए जाना पड़ता है और नहीं जाएंगे तो लोगों को नेटवर्किंग प्रॉब्लम झेलनी पड़ेगी. इसको लेकर हमलोग यहां पास के लिए आए हैं, लेकिन यहां भी सर्वर डाउन चल रहा है.