ETV Bharat / state

लॉक डाउन में आपात ई-पास बनवाने पटना SSP ऑफिस पहुंचे लोग, स्लो सर्वर ने घंटों कराया इंतजार - Patna SSP office

लॉकडाउन में अपात स्थिति के दौरान आने-जाने के लिए ई-पास लेने के लिए पटना के एसएसपी ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम में लोगों की भीड़ देखी गई. साथ ही सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

lockdown
lockdown
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:08 PM IST

पटना: लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पटना पुलिस के साथ प्रशासन पूरी तरह सजग और कड़े तरीके से लोगों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाने में लग गई है. इसी कड़ी में आज पटना के एसएसपी ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम में काफी संख्या में लोग अपने तरह-तरह की समस्याओं को लेकर ई-पास बनवाने पहुंचे. इस कारण पास बनाने वाले लोगों की भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी.

ई-पास के लिए लोग परेशान
लोग ई-पास के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. बता दें कि विभाग की ओर से एक लिंक बनाया गया है. इस लिंक के माध्यम से लोग अपनी गाड़ियों के लिए ई-पास को लेकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा और उस नोटिफिकेशन को लेकर जब आप पटना के कंट्रोल रूम पहुंचेगे, तो आपको ई-पास दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट.

सर्वर डाउन होने से लोग परेशान
लोगों ने बताया कि ई-पास के लिए जारी लिंक बहुत धीरे-धीरे काम कर रहा है. पास बनवाने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि 2 घंटे में उन्होंने 15 बार ट्राई किया. इसके बाद 16वीं बार में अप्लाई हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में मेरी दादी का देहांत हो गया है. वहीं, जाने के लिए पास लेने आया हूं.

वहीं, टेलकम कंपनी के कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों को जहां-तहां नेटवर्किंग चेक करने के लिए जाना पड़ता है और नहीं जाएंगे तो लोगों को नेटवर्किंग प्रॉब्लम झेलनी पड़ेगी. इसको लेकर हमलोग यहां पास के लिए आए हैं, लेकिन यहां भी सर्वर डाउन चल रहा है.

पटना: लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पटना पुलिस के साथ प्रशासन पूरी तरह सजग और कड़े तरीके से लोगों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाने में लग गई है. इसी कड़ी में आज पटना के एसएसपी ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम में काफी संख्या में लोग अपने तरह-तरह की समस्याओं को लेकर ई-पास बनवाने पहुंचे. इस कारण पास बनाने वाले लोगों की भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी.

ई-पास के लिए लोग परेशान
लोग ई-पास के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. बता दें कि विभाग की ओर से एक लिंक बनाया गया है. इस लिंक के माध्यम से लोग अपनी गाड़ियों के लिए ई-पास को लेकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा और उस नोटिफिकेशन को लेकर जब आप पटना के कंट्रोल रूम पहुंचेगे, तो आपको ई-पास दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट.

सर्वर डाउन होने से लोग परेशान
लोगों ने बताया कि ई-पास के लिए जारी लिंक बहुत धीरे-धीरे काम कर रहा है. पास बनवाने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि 2 घंटे में उन्होंने 15 बार ट्राई किया. इसके बाद 16वीं बार में अप्लाई हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में मेरी दादी का देहांत हो गया है. वहीं, जाने के लिए पास लेने आया हूं.

वहीं, टेलकम कंपनी के कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों को जहां-तहां नेटवर्किंग चेक करने के लिए जाना पड़ता है और नहीं जाएंगे तो लोगों को नेटवर्किंग प्रॉब्लम झेलनी पड़ेगी. इसको लेकर हमलोग यहां पास के लिए आए हैं, लेकिन यहां भी सर्वर डाउन चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.