ETV Bharat / state

आग लगने से बिहार के कई जिलों में लाखों की फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग - बिहार में आग लगने से फसल बर्बाद

बिहार के अलग-अलग जिलों में आग लगने से लाखों की फसल जलकर खाक हो गई. इसको लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:10 PM IST

पटना: सोमवार को बिहटा प्रखंड के कटेशर गांव मे गेहूं की फसल में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के फसलों में भी आग लग गई. इस घटना में लगभग 35 से 40 एकड़ गेहूं की फसल आग में जल कर बर्बाद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

किसानों का कहना है कि इस नुकसान के लिए सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि लॉक डाउन की वजह से फसल सही समय पर नहीं कट रही है. फसल काटने के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से फसल खेत में ही लगे हुए हैं और अब इस मौसम की वजह से यह बर्बाद हो रही है.

अगलगी से लाखों का नुकसान
किसानों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली के शार्ट सर्किट से और तेज हवा के कारण फसल में आग लगी है. लेकिन पूरे मामले की जांच प्रशासन कर रहा है. किसानों का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट दे दी जाएगी. वहीं बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर गांव और पावा पंचायत के छातो गांव में सोमवार को बिजली की चिंगारी से करीब सौ बीघा में लहलहाती गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

bihar
आग लगने से लाखों का नुकसान

सरकार से मुआवजे की मांग
इस अगलगी की घटना में भी लाखों रुपये की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं, तीसरी घटना वजीरगंज प्रखंड के परसावां और हेमजा की है. जहां आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में राहड़, सरसों, चना गेहूं के सैकड़ों बोझे जलकर राख हो गए. वजीरगंज प्रखंड की पहली घटना बिशुनपुर पंचायत अंतर्गत परसावां की है. जहां रविवार की देर रात नेपाली यादव के खलिहान में आग लग गई. इस घटना में पांच सौ बोझा राहड़, पचास बोझा चना, एक सौ बोझा सरसों जलकर राख हो गए.

वहीं दूसरी घटना केनार फतेहपुर पंचायत अंतर्गत हेमजा की है. जहां सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई. इस घटना में मिथिलेश प्रसाद, रामविलास यादव, तुलसी प्रसाद और श्याम सुंदर यादव के कुल 4 एकड़ खेत में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

bihar
मौके पर मौजूद ग्रामीण


भागलपुर में घर में लगी आग
चौथी घटना भागलपुर के नवगछिया गोपालपुर थाना अंतर्गत डुमरिया की है. जहां घर में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के लगभग तीन घंटे बाद चूल्हे में बची हुई आग से घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग से दो घरों को नुकसान पहुंचा है.

हालांकि अगलगी की घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई क्षति नहीं हुई है. लेकिन घर के आसपास के पशु चपेट में आ गए और वह बुरी तरह से झुलस गए. ग्रामीण ने डॉक्टरों को सूचित कर दिया है. मौके पर स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

पटना: सोमवार को बिहटा प्रखंड के कटेशर गांव मे गेहूं की फसल में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के फसलों में भी आग लग गई. इस घटना में लगभग 35 से 40 एकड़ गेहूं की फसल आग में जल कर बर्बाद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

किसानों का कहना है कि इस नुकसान के लिए सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि लॉक डाउन की वजह से फसल सही समय पर नहीं कट रही है. फसल काटने के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से फसल खेत में ही लगे हुए हैं और अब इस मौसम की वजह से यह बर्बाद हो रही है.

अगलगी से लाखों का नुकसान
किसानों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली के शार्ट सर्किट से और तेज हवा के कारण फसल में आग लगी है. लेकिन पूरे मामले की जांच प्रशासन कर रहा है. किसानों का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट दे दी जाएगी. वहीं बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर गांव और पावा पंचायत के छातो गांव में सोमवार को बिजली की चिंगारी से करीब सौ बीघा में लहलहाती गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

bihar
आग लगने से लाखों का नुकसान

सरकार से मुआवजे की मांग
इस अगलगी की घटना में भी लाखों रुपये की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं, तीसरी घटना वजीरगंज प्रखंड के परसावां और हेमजा की है. जहां आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में राहड़, सरसों, चना गेहूं के सैकड़ों बोझे जलकर राख हो गए. वजीरगंज प्रखंड की पहली घटना बिशुनपुर पंचायत अंतर्गत परसावां की है. जहां रविवार की देर रात नेपाली यादव के खलिहान में आग लग गई. इस घटना में पांच सौ बोझा राहड़, पचास बोझा चना, एक सौ बोझा सरसों जलकर राख हो गए.

वहीं दूसरी घटना केनार फतेहपुर पंचायत अंतर्गत हेमजा की है. जहां सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई. इस घटना में मिथिलेश प्रसाद, रामविलास यादव, तुलसी प्रसाद और श्याम सुंदर यादव के कुल 4 एकड़ खेत में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

bihar
मौके पर मौजूद ग्रामीण


भागलपुर में घर में लगी आग
चौथी घटना भागलपुर के नवगछिया गोपालपुर थाना अंतर्गत डुमरिया की है. जहां घर में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के लगभग तीन घंटे बाद चूल्हे में बची हुई आग से घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग से दो घरों को नुकसान पहुंचा है.

हालांकि अगलगी की घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई क्षति नहीं हुई है. लेकिन घर के आसपास के पशु चपेट में आ गए और वह बुरी तरह से झुलस गए. ग्रामीण ने डॉक्टरों को सूचित कर दिया है. मौके पर स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.