पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार हत्याकांड को पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दिया. इसके लिए अपराधियों ने मुंगेर में बने पिस्टल का इस्तेमाल किया.
घटनास्थल से बरामद किए गए कारतूस की जांच फॉरेंसिक लैब में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कारतूस 7.6 एमएम के हैं. इन तरह के कारतूस का इस्तेमाल अपराधी मुंगेर मेड पिस्टल में करते हैं. मामले की जांच कर रही एसआईटी पटना एयरपोर्ट से लेकर छपरा और गोपालगंज तक हत्यारों का सुराग ढूंढ रही है. पुलिस टेंडर से लेकर गांव की रंजिश तक हर एंगल से जांच कर रही है. इसके साथ ही रूपेश की महिला मित्रों की कुंडली भी खंगाली जा रही है.
अपराधियों ने सीने में मारी थी छह गोली
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम अपराधियों ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक के शंकर पथ स्थित अपार्टमेंट कुसुम विला के गेट पर रूपेश को गोली मार दी थी. अपराधियों ने नजदीक से रूपेश के सीने में छह गोली मारी थी.
यह भी पढ़ें- इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, CCTV में दिखे 2 युवक