ETV Bharat / state

पटनाः घर में घुसकर बदमाशों ने की रेलवे ड्राइवर की हत्या, बेटे को भी मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद बदमाशों ने सोमवार देर रात घर में घुसकर पिता और पुत्र को गोली मार दी. गोली लगने से पिता की मौत हो गयी जबकि पुत्र का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

खगौल थाना
खगौल थाना
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:01 AM IST

पटनाः राजधानी के खगौल थाना क्षेत्र के जमालुदीनचक में बीती रात बदमाशों ने पिता पुत्र को गोली मार दी. गोली लगने के बाद बदमाश हथियार लहराते फरार हो गये. वहीं आनन- फानन में दोनों को परिजन अस्पताल ले गए. जहां पिता को डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया. जबकि बेटे का इलाज जारी है.

घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार खगौल के जमालुद्दीनचक में रहने वाले सतेन्द्र कुमार सिंह रेलवे में ड्राइवर थे. सोमवार को देर रात उनके घर में घुसकर 4 बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं जब गोली की आवाज सुनकर बेटा पहुंचा तो बदमाशों नें उसे भी गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद परिजन दोनों को रेलवे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने सत्येन्द्र कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.वही इस मामले में मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रहे हैं. मृतक के पुत्र ने तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

पटनाः राजधानी के खगौल थाना क्षेत्र के जमालुदीनचक में बीती रात बदमाशों ने पिता पुत्र को गोली मार दी. गोली लगने के बाद बदमाश हथियार लहराते फरार हो गये. वहीं आनन- फानन में दोनों को परिजन अस्पताल ले गए. जहां पिता को डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया. जबकि बेटे का इलाज जारी है.

घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार खगौल के जमालुद्दीनचक में रहने वाले सतेन्द्र कुमार सिंह रेलवे में ड्राइवर थे. सोमवार को देर रात उनके घर में घुसकर 4 बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं जब गोली की आवाज सुनकर बेटा पहुंचा तो बदमाशों नें उसे भी गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद परिजन दोनों को रेलवे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने सत्येन्द्र कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.वही इस मामले में मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रहे हैं. मृतक के पुत्र ने तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.