पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर 3 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के पटना जंक्शन के पास का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने एक मुकुल कुमार नाम के व्यापारी को गोली मार दी. उसके पास से एक बैग छीन कर फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. बताया गया है कि बैग में 3 लाख रुपये थे.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित अभी खतरे से बारह है. दो की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.