पटना: बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. लगातार आपराधिक वारदात हो रहे हैं. कानून-व्यवस्था नाम की चीज समाप्त हो गयी है. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के भटगांव गांव की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने धनंजय कुमार नामक एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया.
इस गोलीबारी की घटना में घायल हुए युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: खाना बनाने के क्रम में लगी आग, बैक टू बैक 2 सिलेंडर ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक मछली मारने के विवाद में युवक को गोली मारी है. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने घायल के बयान के आधार केस का दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.