पटना: बिहार में पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने की जितनी कोशिश कर रही. वो नाकाम साबित हो रही है. राजधानी के जानीपुर थाना इलाके में अपराधियों ने गोली से बाइक सवार युवक को घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. घायल युवक की पहचान अंजन कुमार के रूप में हुई है, जो भेलूरा रामपुर गांव का रहने वाला है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
जांच में जुटी पुलिस
पटना पुलिस अपराध पर नकेल नहीं कस पा रही है. इस घटना में बाद इलाके में दशहत का माहौल पैदा हो गया. आसपास के लोग डर के मारे भागने लगे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मामले की जांच में जुट गई.