पटना: जिले के पटना-गया मार्ग स्थित धनरुआ थाना के देवकुली गांव के पुल के पास लगभग 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गया की ओर से आ रही एक कार को अपना निशाना बना लिया. अपराधियों ने सड़क को अवरुद्ध कर पहले तो कार रुकवाई और उसके बाद कार सवार चालक समेत चार लोगों को हथियार के बल पर जबरन बाहर उतरवाया. अपराधी कार सवार लोगों के साथ मारपीट कर कार लूटकर फरार हो गए.
मारपीट कर छीना सामान
पप्पू कुमार अपने गांव थरथरी से अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ अपनी कार से पटना भागवत नगर अपने घर जा रहा था. तभी अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने कार चालक सह मालिक नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र निवासी पप्पू कुमार और उसके तीन अन्य दोस्तों के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल, पर्स और सोने की चेन के अलावा अन्य कई सामान छीन लिए. इसके साथ ही उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. सभी अपराधी कार में सवार होकर जैतिया–दनियांवा रोड के रास्ते फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर 29 जनवरी को हो सकती है सुनवाई
जांच में जुटी पुलिस
अगले दिन सुबह घायल पप्पू कुमार अपने दोस्तों के साथ धनरुआ थाना पहुंचा और घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की खोज में विभिन्न जगहों पर लगी सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई थी. हालांकि अबतक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. धनरुआ थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पीड़ितों के माध्यम से लिखित रूप में दी गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.