पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र का है. जहां थाने से महज 500 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े बाजार में दवा महल दुकान में सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की बंदूक छीन ली गई. इसके बाद अपराधियों ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग की.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में जेल के एम्बुलेंस ड्राइवर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने नस काटकर पिलाया एसिड
वहीं, इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दानापुर एएसपी विनीत कुमार ने मामले को लेकर पूछताछ की और छानबीन में जुट गए.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11302274_patna.jpg)
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
होम गार्ड के सिपाही से रायफल लूट कर भाग रहे अपराधी को बिहटा पुलिस ने जिनपुरा रोड से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही लूटी गई रायफल भी बरामद हो चुकी है. वहीं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और अपराधी के बीच गोलीबारी भी हुई. जिसमें अपराधी घायल भी हो गया. जिसे पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर कई थानों की पुलिस एवं सिटी एसपी अशोक मिश्रा भी पहुंचे.