पटना: राजधानी के पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही टोला गांव में पूर्व दुश्मनी के कारण अपराधियों ने धर्मवीर यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपराधी हुए फरार
बताया जा रहा है कि दरगाही टोला गांव के लोग दीपावली मना रहे थे, तभी अचानक 5 की संख्या में आए अपराधियों ने पूर्व दुश्मनी के कारण धर्मवीर यादव के घर पर फायरिंग करना शुरू कर दी. जिसके बाद स्थानीयों ने आनन- फानन में पंडारक पुलिस को घटना की सूचना दी. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही अपराधी वहां से फरार हो गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पंडारक थाना प्रभारी ने बताया कि पटाखा बजाने के विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. घटना का थाने में आवेदन दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.