पटना(पटनासिटी): जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. राजधानी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में अपराधियों ने बीती रात दर्जनों राउंड फायरिंग कर दहशत कायम कर दी. भीड़-भार वाले इलाके में अपराधियों द्वारा किए गए इस हरकत ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि अपराधियों ने जिस जगह वाकये को अंजाम दिया वहां से बहादुरपुर थाने की दूरी महज कुछ ही देर की है.
थाने में दुबकी रही पुलिस
राजधानी में पुलिस की मुस्तैदी का आलम यह है कि जिनके ऊपर कानून का राज कायम करने की जिम्मेदारी है. वह अराधियों के आंतक के डर से घटना के वक्त थाने में ही दुबके रह गए.
यह भी पढ़ें: RJD ने की भूल सुधार! प्रदेश उपाध्यक्ष से राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए श्याम रजक
सुशासन का नारा फेल
बता दें कि बाजार समिति एशिया की सबसे बड़ी फल मंडी में से एक हैं. यहां कई प्रदेशों के कारोबारी रोजाना कारोबार करने आते हैं. लेकिन अपराधियों के आंतक ने सरकार के सुशासन के नारे को एक बार फिर फेल कर दिया है. बता दें कि बीते सप्ताह रूपेश हत्याकांड के बाद सूबे की पुलिस पर सवाल खड़े हो गए थे. अब एक के बाद एक वारदात ने सूबे के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.