पटना: बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है. तभी तो पुलिस से डरे बगैर आए दिन बदमाश घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले में कुछ लफंगों ने 16 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई कर दी और उससे रुपये भी छीन लिए.
पूरा मामला
दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना क्षेत्र स्थित औटा काली के पास कुछ लफंगों ने 16 वर्षीय किशोर नीरज कुमार की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उससे सारे रुपये और बाइक भी छीन ली. नीरज के विरोध करने पर उसके गले पर वार कर दिया. जिसमें उसके गले की हड्डी टूट गई. जख्मी हालात में उसे मोकामा के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. नीरज की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
शराबियों से हुई मारपीट
जख्मी नीरज के चाचा जयप्रकाश कुमार ने बताया कि नीरज कुमार औटा बाइक में तेल भराने के लिए गया था. इसी दौरान वहां पर कुछ शराबी और स्मैकरर्स ने उन्हें घेर लिया और उससे पैसे छीन लिए. नीरज ने रोकने की कोशिश भी की. लेकन, बदमाशों ने उसके गले पर वार कर दिया. जिसमें उसके गले में गंभीर चोट आई है.
'आपसी रंजिश का मामला'
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. वहीं, पेट्रोल पंप का भी जायजा लिया. साथ हीं लोगों से पूछताछ की. इस घटना की वजह अभी तक साफ नहीं है. लेकिन, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अबतक पुलिस की पड़ताल से ये मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.