ETV Bharat / state

Patna Crime News: व्यवसायी को मारने पहुंचे थे अपराधी, एक बदमाश हथियार साथ धराया - ETV Bharat News

दानापुर में गोदाम के किराये के विवाद को लेकर ईंट कंपनी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारने की कोशिश (attempt to shoot brick businessman ) की. एक बदमाश ने व्यवसायी पर पिस्तौल तानी ही थी कि उसने उसका हाथ पकड़ लिया और हाथापाई करने लगा. इतने में शोर सुनकर ईंट व्यवसायी के स्टाफ वहां पहुंचे और अपराधी को हथियार सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 10:10 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार (Criminal arrested with weapon in patna) किया गया है. दानापुर थाना क्षेत्र के मठियापुर के अकूलचक में गुरुवार को ईंट कंपनी के मालिक सह बीजेपी नेता को जान से मारने की नीयत से हथियार के साथ कुछ अपराधी पहुंचे थे. उसमें से एक अपराधी को व्यवसायी और उसके कर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल गोदाम के किराया विवाद को लेकर चार अपराधियों ने ईंट मालिक नागेंद्र कुमार पर हत्या की नीयत से कनपटी पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद नागेंद्र ने बदमाशों का पिस्तौल पकड़ लिया और शोर मचाते हुए हाथापाई करने लगा. शोर सुनकर चालक व कर्मी जुट गए और एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं तीन चकमा देकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः पटना: अपार्टमेंट में फ्लैट खाली कराने को लेकर चली गोली, 1 शख्स घायल

अपराधी के पास से पिस्तौल और गोली बरामदः गिरफ्तार चंदन महतो के पास से एक पिस्तौल और एक दर्जन गोली बरामद की गई है. वहीं एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गई है. चंदन महतो बिहटा का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर व शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई. बताया जताा है कि पूर्व विधायक आशा सिन्हा के करीबी रिश्तेदार व ताराचक निवासी नागेंद्र यादव मठियापुर के अकूलचक में फ्लैक्स ईंट निर्माण कंपनी खोले हुए है.

गोदाम का भाड़ा नहीं देने के कारण किया हमलाः नागेंद्र ने बताया कि खगौल रोड में पांच कट्ठा जमीन में गोदाम के लिए अरूण कुमार व बंटी को किराये पर दिये हुए हैं. पिछले पांच माह से किराया नहीं देने पर गोदाम खाली करने को कहे थे. इसी को लेकर गुरुवार को शाम करीब पौने पांच बजे एक लग्जरी गाड़ी पर सवार अरूण कुमार, बंटी कुमार व गोलू कुमार व चंदन महतो आया. गोलू ने बोला कि ऑफिस में चलो एक जरूरी बात करना है. जब ऑफिस में गए तो चंदन ने हत्या करने की नीयत से कनपटी पर पिस्तौल तान दिया. इस पर मैने पिस्तौल पकड़कर शोर मचा दिया. तब मेरा चालक व कर्मी पहुंच गए और चंदन को पकड़ लिया. वहीं अरुण, बंटी व गोलू कुमार चकमा देकर फरार हो गया.

अपराधी की लग्जरी गाड़ी भी जब्तः नागेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार चंदन को बंधक बनाकर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल, एक दर्जन गोली व कंपनी के बाहर खड़ी एक लग्जरी गाड़ी बरामद हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक आशा सिन्हा पहुंच कर नागेंद्र से घटना के बारे में जानकारी ली और पुलिस से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चंदन से पूछताछ की जा रही है. एक पिस्तौल, एक दर्जन गोली व एक गाड़ी बरामद की गई है और मामले की छानबीन की जा रही है.


"गिरफ्तार चंदन से पूछताछ की जा रही है. उसके पास से एक पिस्तौल, एक दर्जन गोली व एक गाड़ी बरामद की गई है और मामले की छानबीन की जा रही है" -केपी सिंह, थानाध्यक्ष, दानापुर

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार (Criminal arrested with weapon in patna) किया गया है. दानापुर थाना क्षेत्र के मठियापुर के अकूलचक में गुरुवार को ईंट कंपनी के मालिक सह बीजेपी नेता को जान से मारने की नीयत से हथियार के साथ कुछ अपराधी पहुंचे थे. उसमें से एक अपराधी को व्यवसायी और उसके कर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल गोदाम के किराया विवाद को लेकर चार अपराधियों ने ईंट मालिक नागेंद्र कुमार पर हत्या की नीयत से कनपटी पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद नागेंद्र ने बदमाशों का पिस्तौल पकड़ लिया और शोर मचाते हुए हाथापाई करने लगा. शोर सुनकर चालक व कर्मी जुट गए और एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं तीन चकमा देकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः पटना: अपार्टमेंट में फ्लैट खाली कराने को लेकर चली गोली, 1 शख्स घायल

अपराधी के पास से पिस्तौल और गोली बरामदः गिरफ्तार चंदन महतो के पास से एक पिस्तौल और एक दर्जन गोली बरामद की गई है. वहीं एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गई है. चंदन महतो बिहटा का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर व शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई. बताया जताा है कि पूर्व विधायक आशा सिन्हा के करीबी रिश्तेदार व ताराचक निवासी नागेंद्र यादव मठियापुर के अकूलचक में फ्लैक्स ईंट निर्माण कंपनी खोले हुए है.

गोदाम का भाड़ा नहीं देने के कारण किया हमलाः नागेंद्र ने बताया कि खगौल रोड में पांच कट्ठा जमीन में गोदाम के लिए अरूण कुमार व बंटी को किराये पर दिये हुए हैं. पिछले पांच माह से किराया नहीं देने पर गोदाम खाली करने को कहे थे. इसी को लेकर गुरुवार को शाम करीब पौने पांच बजे एक लग्जरी गाड़ी पर सवार अरूण कुमार, बंटी कुमार व गोलू कुमार व चंदन महतो आया. गोलू ने बोला कि ऑफिस में चलो एक जरूरी बात करना है. जब ऑफिस में गए तो चंदन ने हत्या करने की नीयत से कनपटी पर पिस्तौल तान दिया. इस पर मैने पिस्तौल पकड़कर शोर मचा दिया. तब मेरा चालक व कर्मी पहुंच गए और चंदन को पकड़ लिया. वहीं अरुण, बंटी व गोलू कुमार चकमा देकर फरार हो गया.

अपराधी की लग्जरी गाड़ी भी जब्तः नागेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार चंदन को बंधक बनाकर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल, एक दर्जन गोली व कंपनी के बाहर खड़ी एक लग्जरी गाड़ी बरामद हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक आशा सिन्हा पहुंच कर नागेंद्र से घटना के बारे में जानकारी ली और पुलिस से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चंदन से पूछताछ की जा रही है. एक पिस्तौल, एक दर्जन गोली व एक गाड़ी बरामद की गई है और मामले की छानबीन की जा रही है.


"गिरफ्तार चंदन से पूछताछ की जा रही है. उसके पास से एक पिस्तौल, एक दर्जन गोली व एक गाड़ी बरामद की गई है और मामले की छानबीन की जा रही है" -केपी सिंह, थानाध्यक्ष, दानापुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.