ETV Bharat / state

लव मैरेज के बाद दूसरी पत्नी के साथ रहता था युवक, अब छत पर पड़ा मिला शव - पटना में युवक ने की आत्महत्या

Youth Death In Patna: पटना में घर के छत से युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों के मुताबकि युवक ने दो शादियां की है, दूसरी पत्नी के घर से उसकी लाश मिली है. पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत सभी एंगल से छानबीन कर रही है.

पटना में युवक का शव बरामद
पटना में युवक का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 7:45 AM IST

पटना: राजधानी पटना में युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. के रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग में दूसरी पत्नी के छत से युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान महुआबाग निवासी सरयुग बिंद के 35 वर्षीय पुत्र विनोद बिंद के रूप में की गई है.

दूसरी पत्नी के घर से मिला युवक का शव: मृतक के पिता सरयुग बिंद ने बताया कि विनोद बिंद ने दो शादियां की थी. लव मैरेज कर बीते सात साल से वह अपनी दूसरी पत्नी रीना के साथ रहता था. बताया कि रविवार को सुबह सूचना मिली कि विनोद की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद जब महुआबाग मुसहरी में मृतक की दूसरी पत्नी रीना देवी के घर पहुंचा तो देखा कि छत पर उसके बेटे का शव पड़ा है.

पिता ने पुलिस को दी सूचना: इस घटना की जानकारी पिता ने पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. ऐसे में हो सकता है कि बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और रात में विनोद ने छत पर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

"प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. हो सकता है बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा हुआ और रात में विनोद छत पर गया और आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है."- रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें: गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में मुजफ्फरपुर से पहुंची FSL टीम, पूर्व प्रेमिका के रिश्तेदार के घर में मिले खून के धब्बे

पटना: राजधानी पटना में युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. के रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग में दूसरी पत्नी के छत से युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान महुआबाग निवासी सरयुग बिंद के 35 वर्षीय पुत्र विनोद बिंद के रूप में की गई है.

दूसरी पत्नी के घर से मिला युवक का शव: मृतक के पिता सरयुग बिंद ने बताया कि विनोद बिंद ने दो शादियां की थी. लव मैरेज कर बीते सात साल से वह अपनी दूसरी पत्नी रीना के साथ रहता था. बताया कि रविवार को सुबह सूचना मिली कि विनोद की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद जब महुआबाग मुसहरी में मृतक की दूसरी पत्नी रीना देवी के घर पहुंचा तो देखा कि छत पर उसके बेटे का शव पड़ा है.

पिता ने पुलिस को दी सूचना: इस घटना की जानकारी पिता ने पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. ऐसे में हो सकता है कि बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और रात में विनोद ने छत पर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

"प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. हो सकता है बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा हुआ और रात में विनोद छत पर गया और आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है."- रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें: गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में मुजफ्फरपुर से पहुंची FSL टीम, पूर्व प्रेमिका के रिश्तेदार के घर में मिले खून के धब्बे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.