पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 51 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित का नाम अजय कुमार है. वह दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक का निवासी है. इस संबंध में अजय कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात साइबर बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime : एनी डेस्क के सहारे खाते से पैसा उड़ाते थे साइबर अपराधी, EOU ने किया 3 गिरोह का खुलासा
क्या है मामलाः दर्ज प्राथमिकी में अजय ने बताया कि साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से उसके खाते से 51 हजार रुपये की निकासी की है. उसने बताया कि मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये. उसने तत्काल इसकी शिकायत थाना में की. थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
फ्रॉड एप्लीकेशन चिह्नितः बता दें कि साइबर अपराधी अब नए एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल के द्वारा ऐसे लगभग 100 एप्लीकेशन को चिह्नित किया गया है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त नहीं है. ये एप पैसे ट्रांसफर का काम करते हैं और लोगों से फ्रॉड करते हैं. इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों के अकाउंट से पैसा भी गायब करते हैं.
बिहार में 44 साइबर थाना : देश में साइबर अपराध काफी तेजी से पैर फैल रहा है. आए दिन लोग इसका शिकार हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं. वहीं आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा लगातार जिला एवं प्रखंड तथा स्कूल , कॉलेज में भी साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इन साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए बिहार में 44 साइबर थाने की भी स्थापना की गई है.