पटना: पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बहला फुसलाकर दो साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया था. यह घटना 26 जुलाई की थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज सोमवार को अपहृत बच्चे को वैशाली के जंदाहा से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: बिहटा में जमीन काटने का विरोध करने पर बालू माफिया ने ग्रामीणों पर चलायी थी गोली, पुलिस बल तैनात
कैसे हुआ था अपहरणः 26 जुलाई को घर में काम करने के राजमिस्त्री अपने मजदूर के साथ आया था. घर में किसी को नहीं देखकर राज मिस्त्री ने 2 वर्ष के बच्चे को बहला-फुसलाकर घर से बाहर निकाला और उसके बाद उसे अगवा कर ले गया. बच्चे को घर में नहीं पाकर उसकी मां ने ढूंढना शुरू किया. बड़े बेटे से पता चला कि बेटे को विजय साहनी और सुबोध पासवान ले गया है. तब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सोनी देवी ने बच्चा अपहरण का मामला दर्ज करवाया.
"इस पूरे मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. राजमिस्त्री विजय साहनी अपने मजदूर के साथ घर में काम करने पहुंचा था. घर पर किसी को ना देख बच्चे को बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले गया और उसके बाद अपहरण कर एक लाख में बेच दिया. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई."- सारथ एसआर, एएसपी, पटना सिटी
एक लाख में बेच दिया था बच्चे कोः अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस हाजीपुर के जन्दाहा इलाके से 2 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से तीस हजार रुपये भी बरामद किये गये. पूछताछ में पता चला कि विजय साहनी ने वैशाली के जंदाहा में शकुंतला देवी एवं वैजनाथ साहनी से 1 लाख रुपये में बच्चे को बेच दिया था.