ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना के पालीगंज से दो शव बरामद, एक बीती रात से था लापता.. दूसरे की मौत संदिग्ध - etv bharat bihar

पटना के पालीगंज अनुमंडल इलाके से पुलिस ने दो शव बरामद किया है. एक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है, जबकि दूसरे की संदिग्ध परिस्थिति में शिव मंदिर से लाश मिली है. इलाके में दो शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है.

dead bodies recovered from Paliganj
dead bodies recovered from Paliganj
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:28 PM IST

पटना: बिहार में सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है. इसके बावजूद भी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल का है, जहां अनुमंडल क्षेत्र के दो जगहों से पुलिस ने दो शव को बरामद किया है.

पढ़ें- Firing in Saharsa: सहरसा में बदमाशों ने जमीन ब्रोकर को मारी गोली, जख्मी की हालत नाजुक

पटना से दो शव बरामद: पहली घटना पालीगंज थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है, जहां कल्याणपुर गांव से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है, जिसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई है. मृतक युवक की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में बताई जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया.

बीती रात से लापता था युवक: हालांकि युवक की हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि मृतक सौरव कुमार कल रात से घर से गायब था और सुबह में गांव के लोगों के द्वारा पता चला कि उसका शव गांव के ही किनार पर है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

शिव मंदिर के पास से अधेड़ का शव बरामद: वहीं दूसरी घटना पालीगंज थानाक्षेत्र के गांव के चंदोश मोड़ के शिव मंदिर की है, जहां शिव मंदिर के परिसर से पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति के शव को बरामद किया है. मृतक अधेड़ की पहचान दानापुर निवासी मोहन कुमार के रूप में बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मोहन कुमार कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था और अपने घर दानापुर से पालीगंज ससुराल के लिए निकला था. लेकिन सुबह में जब स्थानीय लोगों ने शिव मंदिर के अंदर शव को देखा तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. मौत कैसे हुई अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है.

पुलिस कर रही छानबीन: वहीं इस संबंध में पालीगंज थाना के एसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि पालीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से पुलिस ने दो शव को बरामद किया है. चंदौस मोर के शिव मंदिर से अंधेड़ व्यक्ति के शव को बरामद किया गया है, जिसकी पहचान मोहन कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा शव पालीगंज थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव से बरामद किया गया है जिसकी पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है.

"सौरभ कुमार की हत्या चाकू मारकर की गई है. फिलहाल दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, लेकिन अभी तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है."- योगेंद्र सिंह, एसआई पालीगंज थाना

पटना: बिहार में सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है. इसके बावजूद भी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल का है, जहां अनुमंडल क्षेत्र के दो जगहों से पुलिस ने दो शव को बरामद किया है.

पढ़ें- Firing in Saharsa: सहरसा में बदमाशों ने जमीन ब्रोकर को मारी गोली, जख्मी की हालत नाजुक

पटना से दो शव बरामद: पहली घटना पालीगंज थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है, जहां कल्याणपुर गांव से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है, जिसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई है. मृतक युवक की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में बताई जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया.

बीती रात से लापता था युवक: हालांकि युवक की हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि मृतक सौरव कुमार कल रात से घर से गायब था और सुबह में गांव के लोगों के द्वारा पता चला कि उसका शव गांव के ही किनार पर है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

शिव मंदिर के पास से अधेड़ का शव बरामद: वहीं दूसरी घटना पालीगंज थानाक्षेत्र के गांव के चंदोश मोड़ के शिव मंदिर की है, जहां शिव मंदिर के परिसर से पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति के शव को बरामद किया है. मृतक अधेड़ की पहचान दानापुर निवासी मोहन कुमार के रूप में बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मोहन कुमार कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था और अपने घर दानापुर से पालीगंज ससुराल के लिए निकला था. लेकिन सुबह में जब स्थानीय लोगों ने शिव मंदिर के अंदर शव को देखा तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. मौत कैसे हुई अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है.

पुलिस कर रही छानबीन: वहीं इस संबंध में पालीगंज थाना के एसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि पालीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से पुलिस ने दो शव को बरामद किया है. चंदौस मोर के शिव मंदिर से अंधेड़ व्यक्ति के शव को बरामद किया गया है, जिसकी पहचान मोहन कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा शव पालीगंज थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव से बरामद किया गया है जिसकी पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है.

"सौरभ कुमार की हत्या चाकू मारकर की गई है. फिलहाल दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, लेकिन अभी तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है."- योगेंद्र सिंह, एसआई पालीगंज थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.