ETV Bharat / state

Patna Mining Department ने अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर को पकड़ा, चालक और मालिक गिरफ्तार - पटना में खनन विभाग की टीम

पटना में खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त (Tractor Seized in Patna) किया है. इसके साथ ही एक वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, टीम ने थाने में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई के बाद से बालू माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

Truck Seized in Patna
पटना में खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 2:59 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अवैध बालू खनन को लेकर सरकार के तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई करते दिख रही है. जिसका नतीजा यह है कि बालू माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामला पटना के दानापुर का है. जहां खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान टीम ने एक वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े- Stolen Car Sold : 'कार चोरी कर ट्रेडिंग एप पर बेच देता था' .. पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर धराए

बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त: दरअसल, दानापुर में अवैध बालू खनन करने वालों के विरूद्ध पुलिस और खनन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहां शुक्रवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हाथीखाना मोड पर बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए. इस दौरान चार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. वहीं, पुलिस ने एक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया.

4 चालक गाड़ी छोडकर फरार: घटना को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि टीम ने हाथीखाना मोड पर अवैध बालू खनन करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान चार चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गए. वहीं एक चालक और मालिक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है. गिरफ्तार चालक उक्त टैक्टर का मालिक भी है, जिसकी पहचान बिहटा निवासी लालबाबू कुमार के रूप में हुई है.

टीम ने खदेड़ कर पकड़ा: वहीं, दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बिहटा से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर पर ओवर लोड कर ले जा रहे ट्रैक्टर को हमने शक्रवार रात रोका था. जब हमने बालू के कागजात मांगे तो चालक घबड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद हमारी टीम ने खदेड़ कर उसे पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने ले आई. फिलहाल, चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार लालबाबू से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अवैध बालू खनन को लेकर सरकार के तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई करते दिख रही है. जिसका नतीजा यह है कि बालू माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामला पटना के दानापुर का है. जहां खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान टीम ने एक वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े- Stolen Car Sold : 'कार चोरी कर ट्रेडिंग एप पर बेच देता था' .. पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर धराए

बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त: दरअसल, दानापुर में अवैध बालू खनन करने वालों के विरूद्ध पुलिस और खनन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहां शुक्रवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हाथीखाना मोड पर बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए. इस दौरान चार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. वहीं, पुलिस ने एक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया.

4 चालक गाड़ी छोडकर फरार: घटना को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि टीम ने हाथीखाना मोड पर अवैध बालू खनन करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान चार चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गए. वहीं एक चालक और मालिक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है. गिरफ्तार चालक उक्त टैक्टर का मालिक भी है, जिसकी पहचान बिहटा निवासी लालबाबू कुमार के रूप में हुई है.

टीम ने खदेड़ कर पकड़ा: वहीं, दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बिहटा से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर पर ओवर लोड कर ले जा रहे ट्रैक्टर को हमने शक्रवार रात रोका था. जब हमने बालू के कागजात मांगे तो चालक घबड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद हमारी टीम ने खदेड़ कर उसे पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने ले आई. फिलहाल, चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार लालबाबू से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.