पटना: बिहार की राजधानी पटना में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सितंबर महीने में ही बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर रोड एसकेपुरम स्थित अवध रेसिडेंशियल अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर तीन लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया था. वहीं, इस बार उन्होंने गोला रोड़ निवासी रोजगार सेवक के घर को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित के घर से 85 हजार नगद सहित 15 लाख के जेवरात की चोरी की गई है.
15 लाख के जेवरात भी ले उड़े: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के पूर्वी गोला रोड़ स्थित रामनगरी रोड़ नंबर 5 निवासी रोजगार सेवक रामानंद प्रसाद के घर में चोरी की गई है. चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ 85 हजार नगद, 15 लाख के जेवरात समेत एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का कागजात क चोरी की है.
थाने में दिया लिखित शिकायत: वहीं, इस संबंध में गृहस्वामी रामानंद प्रसाद की पत्नी उषा देवी ने स्थानीय थाना में मकान मालिक अजय कुमार और उनकी पत्नी पर साजिश कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है. दर्ज प्राथमिकी में उषा देवी ने बताया कि दीपावली के दिन अपने पति के साथ के छठ पर्व करने के लिए अपने पैतृक गांव चक्रदह गई थी. इस दौरान उन्होंने घर में ताला बंद कर दिया था.
गोदरेज का लॉकर भी तोड़ा: उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि आपके कमरे का ताला टूट हुआ है. सूचना पर जब वे घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला कटा हुआ है और कमरे के अंदर सारा सामान बिखरे पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोरों ने मेरे कमरे में रखे गोदरेज का लॉकर तोड़कर कीमती सोने -चांदी के जेवरात और बेटे की फीस के लिए रखे 85 हजार रूपए समेत एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का कागजात व योजना अभिलेख भी ले गए.
"पिछले 16 नवंबर को मेरे पुत्र सूरज जब घर पहुंचा था तो उसने मकान मालिक से मेन गेट की चाबी लेने के लिए कई बार कॉल किया था. लेकिन मकान मालिक ने फोन नहीं उठाया था, जिसके बाद मेरा पुत्र चला गया. हमे लगता है कि मकान मालिक अजय कुमार और उनकी पत्नी ने साजिश कर घर में चोरी करवाई है." - उषा देवी, पीड़िता.
"मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान की जा सकेंगे. पीड़िता ने अपने मकान मालिक पर चोरी का साजिश करने का आरोप लगाया है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है." - सम्राट दीपक, दानापुर थानाध्यक्ष.
इसे भी पढ़े- Patna News: दानापुर में अपार्टमेंट के तीन फ्लैट से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात