ETV Bharat / state

पटना में महिला की संदिग्ध मौत, बोले परिजन- दहेज के लिए पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर मार डाला

Suspicious Death Of Woman In Patna: पटना में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला ने एक साल पहले लव मैरिज किया था और अब उसका शव बरामद होने पर परिजन गंभीर आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि महिला को दहेज के लिए काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. उसकी हत्या की गई है.

पटना में महिला की संदिग्ध मौत
पटना में महिला की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 2:07 PM IST

पटना: राजधानी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया. मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके का है. महिला के परिजन ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे ही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

पटना में महिला की संदिग्ध मौत: बता दें कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही गांव की रहने वाली प्रमिला कुमारी ने अपने ही गांव के युवक दीपक पासवान से एक साल पहले कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. अब उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. हालांकि मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज को लेकर लगातार उसे तंग किया जाता था और मारा जाता था.

परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप: महिला की मौत की खबर पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को दी. जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, जहां से सभी ससुराल वाले फरार थे. जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने स्थानीय थाने को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और सारी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है.

महिला ने किया था लव मैरिज: इधर महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्रमिला कुमारी की एक महीने की बच्ची भी है. इधर घटना को लेकर मृतक महिला के भाई सुधीर पासवान ने बताया कि गांव के जगा पासवान के पुत्र दीपक पासवान से मेरी बहन प्रमिला कुमारी प्यार करती थी और 1 साल पूर्व कोर्ट से शादी भी की थी.

"शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करते थे और प्रताड़ित करते थे.उससे एक बाइक की मांग की जा रही थी जिसको लेकर उसकी पिटाई भी की गई. आज सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस के साथ पहुंचा तो देखा कि मेरी बहन का शव घर में पड़ा हुआ है. घर में कोई भी नहीं है."-सुधीर पासवान, मृतका का भाई

पुलिस का बयान: वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि नवही गांव की रहने वाली प्रमिला कुमारी नामक महिला ने गांव के ही दीपक पासवान से प्रेम विवाह की थी. हालांकि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया गया है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार मौत कैसे हुई है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. घटना के बाद से आरोपी पति और अन्य लोग फरार हैं."- प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष

पढ़ें- Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'

पटना: राजधानी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया. मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके का है. महिला के परिजन ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे ही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

पटना में महिला की संदिग्ध मौत: बता दें कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही गांव की रहने वाली प्रमिला कुमारी ने अपने ही गांव के युवक दीपक पासवान से एक साल पहले कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. अब उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. हालांकि मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज को लेकर लगातार उसे तंग किया जाता था और मारा जाता था.

परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप: महिला की मौत की खबर पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को दी. जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, जहां से सभी ससुराल वाले फरार थे. जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने स्थानीय थाने को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और सारी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है.

महिला ने किया था लव मैरिज: इधर महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्रमिला कुमारी की एक महीने की बच्ची भी है. इधर घटना को लेकर मृतक महिला के भाई सुधीर पासवान ने बताया कि गांव के जगा पासवान के पुत्र दीपक पासवान से मेरी बहन प्रमिला कुमारी प्यार करती थी और 1 साल पूर्व कोर्ट से शादी भी की थी.

"शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करते थे और प्रताड़ित करते थे.उससे एक बाइक की मांग की जा रही थी जिसको लेकर उसकी पिटाई भी की गई. आज सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस के साथ पहुंचा तो देखा कि मेरी बहन का शव घर में पड़ा हुआ है. घर में कोई भी नहीं है."-सुधीर पासवान, मृतका का भाई

पुलिस का बयान: वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि नवही गांव की रहने वाली प्रमिला कुमारी नामक महिला ने गांव के ही दीपक पासवान से प्रेम विवाह की थी. हालांकि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया गया है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार मौत कैसे हुई है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. घटना के बाद से आरोपी पति और अन्य लोग फरार हैं."- प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष

पढ़ें- Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.