पटना : बिहार की राजधानी पटना में हत्या का मामला सामने आया है. एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक कारोबारी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि व्यवसायी अपने भतीजा को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था. तभी घटना को अंजाम दिया गया. यह घटना पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के कथक तल के पास की है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने एक बार फिर से राजधानी की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.
बालू कारोबारी को किया गोलियों से छलनी : पटना में आए दिन हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक बालू कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. इसी दौरान जब बालू कारोबारी उधर से गुजरा तो अपराधियों ने उस पर दनादन गोलियां दाग दी. मृतक की पहचान प्रभात कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से इलाके में पूरी तरह हड़कंप मच गया है.
आपसी विवाद में हत्या की चर्चा : बालू कारोबारी को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे इलाज के लिए एनएमसीएच ले गई. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रभात को गोली आपसी विवाद में त्रिलोकी कुमार ने मारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना की पुष्टि करते हुए आलमगंज थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतक बाइक से अपने भतीजा को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था.
"जैसे ही प्रभात कुमार कथकतल के पास पहुंचा, पहले से घात लगाये अपराधियों ने एक के बाद एक गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये." - अभिजीत कुमार, थाना प्रभारी, आलमगंज
ये भी पढ़ें : पटना: युवक की गोली मारकर हत्या से फैली सनसनी