पटना: पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने लॉक डाउन के दौरान आपराधिक घटनाओं का तुलनात्मक अध्ययन का आंकड़ा जारी किया. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2020 तक के संगीन अपराध के आंकड़ों का वर्ष 2019 के अप्रैल महीने तक का तुलनात्मक अध्ययन किया गया. इसमें कुल संगीन अपराध की घटनाओं में 26 प्रतिशत की कमी हुई है. विशिष्ट गंभीर अपराध शीर्ष में देखा जाए तो हत्या की घटनाओं में 26 प्रतिशत की कमी, डकैती में 80 प्रतिशत की कमी और लूट में 72 प्रतिशत की कमी हुई है.
सड़क दुर्घटना 66 प्रतिशत कम
गृहभेदन मामले में 44 प्रतिशत की कमी, चोरी में 68 प्रतिशत की कमी और महिला उत्पीड़न संबंधित घटनाओं में 66 प्रतिशत की कमी हुई है. वहीं बलात्कार के मामले में 56 प्रतिशत की कमी, सम्मान अपरहण में 81 प्रतिशत की कमी, अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित उत्पीड़न की घटनाओं में 17 प्रतिशत की कमी और सड़क दुर्घटना में 66 प्रतिशत की कमी देखी गई है.
आपराधिक घटनाओं में 26 प्रतिशत की कमी
लॉक डाउन के दौरान बिहार पुलिस मुख्यालय ने आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि पिछले साल 2019 के अप्रैल माह की तुलना में 2020 के अप्रैल माह में आपराधिक घटनाओं में 1 से 15 तारीख तक 26 प्रतिशत की कमी आई है. बता दें बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक कुल संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है. जिसमें 46 व्यक्ति ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. वहीं दो व्यक्तियों की पहले ही मौत हो चुकी है.