पटना: बिहार की राजधानी पटना में दो बच्ची से रेप मामले में अब हर तरफ से महिला संगठन अपनी आवाज बुलंद कर रही है. सड़कों पर उतरकर बलात्कारी अपराधियों को गिरफ्तार करने और फुलवारी थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं.
महादलित बच्चियों के साथ रेप : दरअसल, बीते दिनों फुलवारी में हुए दो नाबालिक महादलित बच्चियों के साथ रेप कर उसकी हत्या कर देने वाला मामला तुल पकडते जा रहा है, जिसको लेकर विभिन्न महिला संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
जुलूस निकलते हुए विरोध प्रदर्शन : ऐसे में गुरुवार को मसौढी में अखिल भारतीय महिला संगठन और भाकपा माले के बैनर तले शहर में जुलूस निकलते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां बलात्कारियों को जल्द गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले फुलवारी थाना अध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
"हम आज इस प्रदर्शन के जरिए पटना में नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ रेप मामले में सीएम नीतीश कुमार से जल्द संज्ञान लेने की मांग कर रहे है. राज्य में महादलित पर लगातार अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. हम सरकार और पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग करते है." - कमलेश कुमार, राज्य कमेटी सदस्य, भाकपा माले
प्रतिवाद मार्च निकाला : फुलवारी हत्याकांड में संलिप्त बलात्कार्यों अपराधियों को गिरफ्तारी करने और फुलवारी थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर लगातार अखिल भारतीय महिला संगठन की ओर से सड़कों पर उतरकर प्रतिवाद मार्च निकाला जा रहा है.
ये रहे शामिल: ऐसे में गुरुवार को मसौढी एवं धनरूआ के विभिन्न जगहों पर प्रतिवाद मार्च निकालते हुए कार्रवाई की मांग की है. प्रतिवाद मार्च में शामिल भाकपा माले के मसौढी प्रखंड सचिव राकेश कुमार, राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार, शशि यादव, अकलू पासवान, देवंती सिंह, शोभा देवी ,रसिया देवी ,शांति देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.
इसे भी पढ़े- बिहार में पकड़ा गया 2 साल की मासूम से रेप का आरोपी चाचा, बच्ची की हालत गंभीर