पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका नजारा पटना में देखने को मिला है. पटना में बुधवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से अपराधियों ने भून डाला. शूटर्स ने प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले शख्स को खदेड़कर गोलियां दागी हैं, हत्या की इस घटना को मॉर्निंग वॉक के दौरान अंजाम दिया गया.
पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या: मामला पटना बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव का है. अपराधियों ने एक के बाद एक लगभग 5 गोलियां प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाई. इस दौरान कई गोलियां मिस फायर भी हुईं. गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी डीलर के सिर पर पिस्तौल सटाकर अपराधी ने बड़े आराम से आखिरी गोली दाग दी, जिससे मौके पर ही प्रॉपर्टी डीलर ने दम तोड़ दिया.
अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली: मृतक की पहचान बेतौरा के रहने वाले सत्येंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे और सत्येंद्र को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की तलाश कर रही है और अपराधियों को पहचानने में लगी हुई है.
"बेतौरा रोड पर जब सत्येंद्र कुमार मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, उस समय एक बाइक से आए तीन अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. अपराधियों ने जब फायर किया तो मिस फायर हुआ. उसके बाद डीलर भागने लगे तो अपराधियों ने दौड़ाकर उनको गोली मारी. छह से सात गोली चलाई गई लेकिन डीलर को तीन गोली लगी है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है."- अभिजीत कुमार, फुलवारी डीएसपी
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: बताया जाता है कि अपराधी एक मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या में सवार होकर आए थे. अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे सत्येंद्र कुमार को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक कई गोलियां बरसाईं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी एक मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या में सवार होकर आए थे. जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार को निशाना बनाते हुए पांच गोली मारी. फिलहाल बेऊर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"5 बजे सत्येंद्र अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या में अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे और घटना को अंजाम दिया है."- मृतक के चाचा
पहले भी प्रॉपर्टी डीलर को बनाया गया है निशाना: इससे पहले भी नवंबर में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई थी. दस लाख की सुपारी देकर प्रॉपर्टी डीलर आलोक वर्मा की हत्या करवाई गई थी. हत्या के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- मर्डर में दूसरे स्थान पर बिहार, पटना बना हॉटस्पॉट, NCRB के 2022 के आंकड़ों में खुलासा
ये भी पढ़ें : Bihar Crime : पटना में पानी के विवाद में हत्या, मृतक के समर्थकों ने आरोपी का घर फूंका, कई गाड़ियों में लगाई आग