ETV Bharat / state

दीघा थाना के 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, शराब धंधेबाजों से सेटिंग का आरोप, थाना प्रभारी हो चुके हैं लाइन हाजिर - ईटीवी भारत बिहार

Seven Policemen Suspended In Patna: पटना के दीघा थाने की पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. शराब के धंधे में संलिप्तता के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में पहले ही थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान को लाइन हाजिर किया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

पटना के दीघा थाने के सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
पटना के दीघा थाने के सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 3:18 PM IST

पटना: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिस खाकी पर इसपर नकेल कसने की जिम्मेदारी है, वही इस धंधे को पनाह दे रहे हैं. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने ऐसे ही एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी में दीघा थाने में पदस्थापित थाना मुंशी समेत सात जवानों को सस्पेंड कर दिया है.

दीघा थाना के सात पुलिसकर्मी सस्पेंड: पिछले 25 नवंबर को दीघा थाने की पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 लाख की शराब पकड़ी गई थी. इसके बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि थाने के बैरक में शराब रखी गई है. जिसके बाद सिटी एसपी के द्वारा जांच की गई जिसमें थाने के बैरक से कई बोतल शराब बरामद किए गए. मामले में कार्रवाई करते हुए पटना एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

पटना एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई: बता दें कि पिछले महीने दीघा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक दो पिकअप के साथ गोदाम से लगभग 90 लाख का शराब छापेमारी कर बरामद किया था. इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की बात को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा को इसकी जांच सौंपी गई. वहीं लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने बाद में जांच शुरू की और जांच के बाद पटना एसएसपी के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

विभागीय जांच की भी तैयारी: गुप्त सूत्रों के अनुसार इसमें संलिप्त थाने के मुंशी समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिसमें होमगार्ड के भी दो जवान शामिल हैं. वहीं दोनों होमगार्ड को उनके विभाग को वापस कर दिया गया है. साथ ही इन सभी पुलिस कर्मियो पर विभागीय जांच की भी कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी को पहले ही किया गया है लाइन हाजिर: उसके बाद पूरे दीघा थाना में हड़कंप मच गया है. इस मामले में पहले ही थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया था. जिसके बाद विभागीय जांच चल रही थी. जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

अब तक इन लोगों पर हुई है कार्रवाई: इस मामले में संलिप्त पहले ही थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान के साथ सब इंस्पेक्टर फूल कुमार चौधरी, चालक सिपाही राजेश कुमार, होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार और फायर ब्रिगेड के चालक चंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही इन चारों पर केस दर्ज कर फूल कुमार चौधरी और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अब जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-

पुलिस ने शराब के धंधे में शामिल होने के आरोप में पुजारी को किया गिरफ्तार, घर से मिली थी 200 लीटर शराब

शराब के धंधे की सूचना पुलिस को दें लोग तभी सफल होगी शराबबंदी: विवेक ठाकुर

पटना: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिस खाकी पर इसपर नकेल कसने की जिम्मेदारी है, वही इस धंधे को पनाह दे रहे हैं. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने ऐसे ही एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी में दीघा थाने में पदस्थापित थाना मुंशी समेत सात जवानों को सस्पेंड कर दिया है.

दीघा थाना के सात पुलिसकर्मी सस्पेंड: पिछले 25 नवंबर को दीघा थाने की पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 लाख की शराब पकड़ी गई थी. इसके बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि थाने के बैरक में शराब रखी गई है. जिसके बाद सिटी एसपी के द्वारा जांच की गई जिसमें थाने के बैरक से कई बोतल शराब बरामद किए गए. मामले में कार्रवाई करते हुए पटना एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

पटना एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई: बता दें कि पिछले महीने दीघा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक दो पिकअप के साथ गोदाम से लगभग 90 लाख का शराब छापेमारी कर बरामद किया था. इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की बात को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा को इसकी जांच सौंपी गई. वहीं लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने बाद में जांच शुरू की और जांच के बाद पटना एसएसपी के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

विभागीय जांच की भी तैयारी: गुप्त सूत्रों के अनुसार इसमें संलिप्त थाने के मुंशी समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिसमें होमगार्ड के भी दो जवान शामिल हैं. वहीं दोनों होमगार्ड को उनके विभाग को वापस कर दिया गया है. साथ ही इन सभी पुलिस कर्मियो पर विभागीय जांच की भी कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी को पहले ही किया गया है लाइन हाजिर: उसके बाद पूरे दीघा थाना में हड़कंप मच गया है. इस मामले में पहले ही थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया था. जिसके बाद विभागीय जांच चल रही थी. जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

अब तक इन लोगों पर हुई है कार्रवाई: इस मामले में संलिप्त पहले ही थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान के साथ सब इंस्पेक्टर फूल कुमार चौधरी, चालक सिपाही राजेश कुमार, होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार और फायर ब्रिगेड के चालक चंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही इन चारों पर केस दर्ज कर फूल कुमार चौधरी और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अब जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-

पुलिस ने शराब के धंधे में शामिल होने के आरोप में पुजारी को किया गिरफ्तार, घर से मिली थी 200 लीटर शराब

शराब के धंधे की सूचना पुलिस को दें लोग तभी सफल होगी शराबबंदी: विवेक ठाकुर

Last Updated : Dec 16, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.