ETV Bharat / state

Patna Civil Court मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी की मौत, थाने में हत्या का मामला दर्ज - पटना सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट की पत्नी की मौत

पटना सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के घर वालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

पटना सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी की मौत
पटना सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी की मौत
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 12:22 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर में दहेज की खातिर ससुरालवालों पर एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इलाज के दौरान राजा बाजार पारस अस्पताल में गुरूवार को विवाहिता की मौत हो गयी है. मृतका चांदनी चन्दा पटना सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी थीं, मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में विवाहिता की गला दबाकर हत्या! अस्पताल में शव छोड़कर ससुराल वाले भागे

मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी की मौतः बताया जाता है कि पटना के आर्य समाज रोड एसके पूरम निवासी अशोक कुमार ने अपनी पुत्री चांदनी चंदा की शादी आलमगंज थाने के पश्चिमी बंजरगपुरी गायघाट निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र प्रतीक शेल के साथ 11 मई 22 को हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. दर्ज प्राथमिकी में आशोक ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए मारपीट कर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था.

तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्तीः मृतका के पिता अशोक कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को सूचना मिली कि मेरी पुत्री का तबीयत खराब है. सूचना मिलने के बाद हमलोग ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने को कहा, लेकिन 15 अगस्त को बाइपास में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां ठीक नहीं होने पर पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गुरूवार दोपहर में उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद शव को चांदनी के पिता ने दानापुर ले आये.

"14 अगस्त को सूचना मिली कि मेरी पुत्री का तबीयत खराब है. हमलोग ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने को कहा, उनलोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. उसके बाद पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहां उसकी मौत हो गई. बेटी के ससुराल वाले अक्सर दहेज के लिए उसे परेशान करते थे"- अशोक कुमार, मृतका के पिता

दहेज के लिए हत्या का आरोपः वहीं, मौत की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पति प्रतीक शेल पटनासिटी सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत है और अपने पद को लेकर बराबर धमकी देता था. पिता ने पुत्री की दहेज की खातिर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

"मृतका पटनासिटी सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी की पत्नी हैं, उनके घर वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है"- थानाध्यक्ष, दानापुर

पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर में दहेज की खातिर ससुरालवालों पर एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इलाज के दौरान राजा बाजार पारस अस्पताल में गुरूवार को विवाहिता की मौत हो गयी है. मृतका चांदनी चन्दा पटना सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी थीं, मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में विवाहिता की गला दबाकर हत्या! अस्पताल में शव छोड़कर ससुराल वाले भागे

मजिस्ट्रेट प्रतीक शेल की पत्नी की मौतः बताया जाता है कि पटना के आर्य समाज रोड एसके पूरम निवासी अशोक कुमार ने अपनी पुत्री चांदनी चंदा की शादी आलमगंज थाने के पश्चिमी बंजरगपुरी गायघाट निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र प्रतीक शेल के साथ 11 मई 22 को हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. दर्ज प्राथमिकी में आशोक ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए मारपीट कर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था.

तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्तीः मृतका के पिता अशोक कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को सूचना मिली कि मेरी पुत्री का तबीयत खराब है. सूचना मिलने के बाद हमलोग ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने को कहा, लेकिन 15 अगस्त को बाइपास में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां ठीक नहीं होने पर पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गुरूवार दोपहर में उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद शव को चांदनी के पिता ने दानापुर ले आये.

"14 अगस्त को सूचना मिली कि मेरी पुत्री का तबीयत खराब है. हमलोग ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने को कहा, उनलोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. उसके बाद पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहां उसकी मौत हो गई. बेटी के ससुराल वाले अक्सर दहेज के लिए उसे परेशान करते थे"- अशोक कुमार, मृतका के पिता

दहेज के लिए हत्या का आरोपः वहीं, मौत की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पति प्रतीक शेल पटनासिटी सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत है और अपने पद को लेकर बराबर धमकी देता था. पिता ने पुत्री की दहेज की खातिर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

"मृतका पटनासिटी सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी की पत्नी हैं, उनके घर वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है"- थानाध्यक्ष, दानापुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.