पटना: राजधानी पटना में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल मुसहरी स्थित गजाधर चक की है. जहां अपराधियों ने घर के अंदर सोए युवक के गले में कील ठोंककर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान दीना राय के 25 वर्षीय पुत्र मंगल राय के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की मृतक ऑटो चालक था और वह शराब और अन्य नशे का आदि था.
कई लोगों से चल रहा था युवक का विवाद: नशे और अन्य बातों को लेकर बहुत से लोगों से युवक का विवाद चल रहा था. अपने भाई के साथ भी उसका विवाद चल रहा था. जिसके बाद वो जमीन का बंटवारा कर अलग घर बना अकेला रहा करता था. सुबह पड़ोसी उसे उठाने गया तो उसने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पास रहने वाली उसकी भाभी पीछे के रास्ते अंदर गई तो देखा कि मंगल राय के गले पर काला निशान और एक कील ठोकी हुई है. जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी.
कमरे से मिली युवक की लाश: हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर दानापुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. इस संबंध में मृतक की भाभी सुजाता देवी ने बताया कि सुबह में पड़ोसी गणेश मंगल को उठाने के लिए घर का दरवाजा पीट रहा था. हालांकि अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा भी नहीं खोल गया. घर के अंदर उस दौरान टीवी चल रही थी, जिसकी आवाज बाहर आ रहा थी.
"जब मंगल ने दरवाजा नहीं खोला तो गणेश मेरे पास आया तो मैंने उसे पीछे के रास्ते जाने के लिए कहा. जब वह अंदर गया तो बताया कि मेरे देवर की हत्या कर दी गई है. जब मैने उसके साथ जाकर देखा तो बेड पर शव पड़ा हुआ था. उनके गले पर काला निशान और कील ठोंकी हुई थी. घटना कब और कैसे हुई यह मुझे नहीं पता."-मृतक की भाभी
डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम करेगी जांच: दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि "थाना क्षेत्र के गजाधर चक में मंगल राय नाम के एक युवक की गला घोंटकर और गले में कील ठोंककर हत्या कर दी गई है. मृतक शराब और अन्य नशे का आदि था. हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया शराब के नशे को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. ताकि सभी दृष्टिकोण से हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है."
पढ़ें-Patna News: हत्या के विरोध में NH-30 जाम, सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग