पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक लॉ के छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. छात्र का शव जिल के रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरओबी के नीचे से नौबतपुर निवासी अमरजीत कुमार का शव बरामद किया हैं. मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई हैं.
डायल 112 को दी सूचना: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र नहर समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह रूपसपुर नहर के समीप एक युवक का शव फेंका देखा. जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना डायल 112 के साथ ही रूपसपुर थाना को दी. सूचना पाकर डायल 112 के साथ ही रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई.
पॉकेट से आधार कार्ड मिला: वहीं, रूपसपुर पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पॉकेट में रखा एक पर्स मिला, जिसमें युवक का आधार कार्ड था. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला अमरजीत कुमार के रूप में हुई. जिसके बाद रूपसपुर पुलिस ने इस बात की सूचना नौबतपुर थाना को दी और थाने ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
शरीर पर मिले चोट के निशान: इस संबंध में मृतक के पड़ोसी भाई राहुल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे अमरजीत खाना खाकर घर से निकाल था. देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो हमने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में हमने इसकी लिखित शिकायत देकर नौबतपुर थाने को इसकी जानकारी दी. सुबह सोशल मीडिया से पता चला कि रूपसपुर से उसका शव मिला है. उसने बताया कि अमरजीत की मारपीट कर हत्या कर दी गई है. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है. उसका दोनों हाथ भी तोड़ दिया गया है. वह लॉ का छात्रा था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
"रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरओबी के नीचे एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है." - रण विजय कुमार, रूपसपुर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- मोतिहारी में इंटर के छात्र का शव बरामद, मौसी के घर से लौटने के दौरान मारी गोली