पटना: राजधानी पटना में 35 लाख की विदेशी शराब बरामद की गई है. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में उत्पाद विभाग की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. जहां ट्रक में छिपे भूसे की आड़ में ले जा रही विदेशी शराब को जब्त की गई है.
35 लाख की विदेशी शराब बरामद: उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त दीनबन्धु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की विदेशी शराब का कन्साइनमेंट ट्रांसपोर्ट नगर में आने वाली है. उसी समय उत्पाद विभाग ने एक टीम तैयार कर इधर-उधर भेज दिया, जहां कुछ ही देर के बाद सड़क के किनारे दो ट्रक खड़े मिले. पुलिस ने स्कैनिंग मशीन के माध्यम से जब ट्रक की तलाशी ली तो भूसा के नीचे कंटेनर में विदेशी शराब पाई गई.
क्या बोले सहायक आयुक्त?: इस मामले में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो जांच के दौरान बहुत ऐसे शराब कारोबारी का नाम सामने आएंगे. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त दीनबन्धु ने कहा कि फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और ट्रक में लदे भूसे के नीचे विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इस मामले में ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है"- दीनबन्धु, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग
ये भी पढ़ें: Liquor Ban In Bihar : पटना में 2000 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्करों की तलाश में छापेमारी
ये भी पढ़ें: Patna Crime: राजधानी पटना में सीएम सचिवालय से 2KM दूरी पर लाखों रुपए की विदेशी शराब बरामद