पटनाः बिहार के पटना में ठगी का मामला सामने आया है. एक ऑटो चालक को 2.50 लाख रुपए का लालच देकर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने शाहपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पीड़ित की पहचान मुबारकपुर निवासी व ऑटो चालक विजय कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः Rohtas News: दिल्ली में नौकरी छोड़कर करने लगा ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
बेटी की शादी के लिए निकाले थे रुपएः ऑटो चालक विजय कुमार ने शाहपुर थाने में दो ठगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में विजय कुमार ने बताया कि यूनाईटेड बैंक से अपने खाता से बेटी के शादी के लिए पचास हजार रुपए निकासी कर बैंक मे मिला रहे थे. इसी दौरान एक युवक आया. उसने कहा कि मेरा बैंक में खाता नहीं है. घर पर ढाई लाख रुपए भेजना है. ऑटो चालक को अपने खाते 2.50 लाख रुपए भेजने के लिए कहा था.
50 हजार लेकर फरारः इसके कुछ देर बाद एक युवक आया और कहा कि 2.50 लाख रुपए भेजने के लिए 50 हजार रुपए कमीशन लगेगा, जिसमें 25 हजार वह खुद लेगा और 25 हजार ऑटो चालक लेगा. यह बात कह युवक ऑटो चालक और उसे लेकर आनंद बाजार तुरहा टोला मोड़ के पास गया. जहां दोनों युवक ऑटो चालक को 2.50 लाख रुपए देकर उसका 50 हजार रुपए लेकर चला गया.
कागज का बंडल थमायाः बाद में ऑटो चालक ने उस 2.50 लाख रुपए को देखा तो हैरान रह गया. उसमें रुपए के बदले कागज का बंडल था. इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ. ऑटो चालक ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि बैंक में सीसीटीवी कैमरे में दोनों ठग की तस्वीर कैद है. इधर पुलिस पीड़ित ऑटो चालक के बयान पर छानबीन में जुट गई है.
"पीड़ित ऑटो चालक विजय कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि दोनों ठगों का सही रूप से पहचान किया जा सके. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -उत्तम कुमार, थानानाध्यक्ष. शाहपुर