पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के वार्ड नंबर 20 का है. जहां वार्ड पार्षद के पति और ससुर की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. बता दें कि शानिवार को वार्ड के पूर्व पार्षद सुनील कुमार ने चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान वार्ड पार्षद भारती कुमारी के पति और ससुर पर गोली चलाई. लेकिन इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गये.
ये भी पढ़ें: बिहार : पूर्व मुखिया संजय वर्मा को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
पटना में वार्ड पार्षद पति पर फायरिंग: बताया वर्तमान पार्षद भारती देवी के पति अभिजीत यादव और उनके ससुर पर पूर्व पार्षद सुनील कुमार शनिवार को शाम साढ़े चार बजे घर पर पहुंचकर जानलेवा हमला कर दिया. गोली मिस फायर होने की वजह से सभी बाल बाल बच गए. जहां लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद लोगों ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया और इसकी सूचना थाने को दी गई. शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस वक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
"सूचना मिली थी की गोली चली है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी पूर्व पार्षद सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.पुलिस हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है." -प्रह्लाद कुमार, सब इंस्पेक्टर शास्त्री नगर
"चुनावी रंजिश को लेकर पार्षद सुनील कुमार ने वारदात को अंजाम दिया गया है. मेरे पति और ससुर पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में गोली मिस फायर हो गया. जिससे दोनों की जान बच गई."- भारती कुमारी वार्ड, 20 की पार्षद
पटना में अपराधी बेखौफ: बता दें कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में ही 22 बी के पार्षद पति निलेश कुमार को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. हालांकि उसे मामले में 2 शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. आगे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.