पटना: बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी नेता पर गोलीबारी हुई है. हालांकि, गोलीबारी में आरजेडी नेता बाल-बाल बच गए. तत्काल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि रूपसपुर थाना क्षेत्र रुकुनपुरा स्थित सौभाग्य शर्मा पथ में शनिवार की देर रात राष्ट्रीय जनता दल के धनरूआ प्रखंड के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उर्फ बबलू पर अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने राजद नेता की गाड़ी पर गोलीबारी शुरू कर दी थी.
दर्जनभर दागी गई गोलियां : इस दौरान अपराधियों ने एक के बाद एक लगभग एक दर्जन गोलियां ओमप्रकाश को निशाना बनाते हुए दागी. ओमप्रकाश ने किसी तरह सीट के नीचे झुक कर अपनी जान बचाई. सीट पर गिरा देख अपराधियों ने मरा समझ वहां से भाग गए. उसके बाद पीड़ित ने इस बात की जानकारी रूपसपुर थानाध्यक्ष को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.
सीट के नीचे झुककर आरजेडी नेता ने बचाई जान : घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. इस बाबत पीड़ित ओमप्रकाश उर्फ बबलू ने बताया कि रोज की तरह राजा बाजार स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. घर से 50 मीटर दूर टर्निंग के पास जैसे ही मेरी गाड़ी धीमी हुई, उसी दौरान अपराधी अंधाधुन गोली चलाने लगे. मेरी हत्या करने की नीयत से दो गोली ड्राइविंग सीट के सामने मारी गई. किसी तरह सीट के नीचे झुक कर मैने अपनी जान बचाई.
"यह जानलेवा हमला जमीन विवाद को लेकर की गई है. रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत मौजा में 22 कट्ठा जमीन को लेकर बेऊर निवासी नंद किशोर कुमार से कहासुनी हुई थी. उस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी थी. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया मुझे लगता है कि उसी जमीन के विवाद में गोलीबारी की गई है."- ओमप्रकाश उर्फ बबलू, पीड़ित आरजेडी नेता
घटनास्थल से मिला तीन खोखा : राजधानी पटना में आए दिन लूट, हत्या, गोलीबारी और चोरी जैसी घटनाएं होती रहती है. अपराधी पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. वहीं रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने कहा कि "शनिवार की देर रात आरजेडी नेता ओमप्रकाश उर्फ बबलू की गाड़ी पर अपराधियों ने गोलियां चलाई है. इसमें वह बाल-बाल बच गए. मौके से तीन खोखा बरामद किया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगालने जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा."
ये भी पढ़ें : Bihar Crime : पटना में पानी के विवाद में हत्या, मृतक के समर्थकों ने आरोपी का घर फूंका, कई गाड़ियों में लगाई आग