पटना : बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी से एक बार फिर इलाका थर्रा उठा. आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर कचहरी गांव में सामुदायिक भवन में बैठे मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था. उसी दौरान मठियापुर भट्ठा निवासी बिट्टू और रोहित उर्फ सिट्टू नामक दो युवक वहां पहुंचे और पूजा समिति के दो मेंबर विक्की और रॉकी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
एक दिन पहले भी आरोपियों ने की थी मारपीट : उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए सभी को हटाया और देर रात मूर्ति विसर्जन किया. इसके बाद मंगलवार की दोपहर बिट्टू और सिट्टू दर्जनों सहयोगी से साथ बाइक से फिर पहुंचे और विजय कुमार यादव के घर के पास गाली गलौज करते हुए ताबातोड़ दर्जनों राउंड फायरिंग करने लगे. इसके बाद फायरिंग करते हुए सभी भाग गए. अचानक गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग सहम गए.
मौके से सात खोखा बरामद : गोली चलने की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. इस दौरान मौके से पुलिस ने सात खोखा बरामद किया है. इस बाबत विजय कुमार यादव ने शाहपुर थाना में आठ नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. विजय कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम में पूजा समिति के सदस्य और हमलोग मूर्ति विसर्जन करने निकले थे. उसी दौरान बिट्टू और सिट्टू अपने कुछ सहयोगी के साथ वहां पहुंचकर मारपीट करने लगे. आज फिर सभी आए और घर के पास फायरिंग शुरू कर दी.
"थाना क्षेत्र के मठियापुर कचहरी गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. पीड़ित विजय कुमार यादव ने आठ नामजद के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. मौके सात खोखा बरामद किया गया है. मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- उत्तम कुमार, थानाध्यक्ष, शाहपुर
ये भी पढ़ें : Bihar Crime : पटना में पानी के विवाद में हत्या, मृतक के समर्थकों ने आरोपी का घर फूंका, कई गाड़ियों में लगाई आग
ये भी पढ़ें : पटना में पूर्व डीजीपी के घर के सामने फायरिंग, जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प