पटना कहते हैं कि प्यार कभी भी हो सकता है. इसकी कोई उम्र नहीं होती. बचपन हो जवानी हो या बुढ़ापा प्यार की लहरों में लोग गोता लगाते रहते हैं. वहीं इन दिनों प्रेम प्रसंग के मामलों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले भी काफी बढ़ गए हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके से सामने आया है.
पढ़ें- हद हो गई.. 4 बच्चों की मां संग फुर्र हुआ चार बच्चों का बाप, घर में बिलख रहे बच्चे
6 बच्चों का बाप 4 बच्चों की मां के साथ फरार: शादी के 20 साल बाद पति अपनी सरहज के साथ भाग गया. घटना के बाद से पीड़ित पत्नी के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं. वहीं जिस शख्स की पत्नी बहन के पति के साथ भागी है, उसके यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. क्योंकि इसकी भनक किसी को नहीं हुई.
"बहनोई मेरी पत्नी को लेकर भाग गए हैं. 20 साल पहले मेरी बहन के साथ उसकी शादी हुई थी. मेरे चार बच्चे हैं."- पीड़ित पति
रिश्ते में बहनोई और सरहज: घटना के बाद नौबतपुर थानाक्षेत्र के भाई बहन ने थाने में अपने पति और पत्नी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है. इसमें लिखा है उसकी पत्नी अपने चार बच्चों को छोड़कर बहन के पति यानी बहनोई के साथ फरार हो गयी है. बहनोई भी छह बेटियों का बाप है. इधर घटना के बाद पीड़ित पत्नी अपने बच्चों के साथ दर दर की ठोकरें खा रही है.
"मेरे छह बच्चे हैं. भौजाई के साथ रहना चाहता है. हमें मारपीट कर घर से भगा दिया. अब कई महीनों से मैं अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही हूं. शादी को 20 साल हो गए हैं."- पीड़ित पत्नी
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित पति ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के में उसकी बहन की शादी हुई थी. पिछले एक साल से मेरी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और अचानक दोनों फरार हो गए.
पीड़ितों ने लगाई थाने में न्याय की गुहार: वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज के द्वारा बताया गया है कि थाने में लिखित शिकायत की गई है कि उनकी पत्नी अपने ही बहनोई के साथ फरार हो गयी है. वहीं दोनों पीड़ित पति पत्नी न्याय की गुहार लगा रहे हैं और जल्द से जल्द दोनों फरार पति पत्नी को तलाशने की मांग कर रहे हैं.
"पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. फरार महिला पुरुष की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. हालांकि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है लेकिन दोनों जब तक मिल नहीं जाते तब तक मामला स्पष्ट नहीं हो पाएगा."-प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष