जमुई: बिहार के जमुई में एक चिकित्सक ने नशे की हालत में सुसाइड कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना झाझा थाना क्षेत्र के चितोचक गांव की है.
ये भी पढ़ें: Jamui News: जमुई में महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी, 10 दिन पहले तय हुई थी शादी
जमुई में चिकित्सक ने की आत्महत्या: मृत चिकित्सक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गांव निवासी चंद्रिका मंडल का 41 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार शेट्ठी के रूप में की गई है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि चिकित्सक कन्हैया और उसकी पत्नी जया मित्रा के बीच पिछले तीन महीने से घरेलू विवाद चल रहा था. जिस कारण चिकित्सक कन्हैया मानसिक दबाव में रहता था. लोगों को आशंका है कि इसी दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली.
पत्नी से चल रहा था विवाद: वहीं मृतक चिकित्सक की पत्नी डॉ. जया मित्रा ने बताया कि वह कई महीनों से नशा करता आ रहा था. वह नशे कि हालत में ही रहता था. बताया जाता है कि मृत चिकित्सक का एक 10 वर्षीय पुत्र भी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चिकित्सक कन्हैया नशे के लिए कई महीनों से विटामिन इंजेक्शन का सेवन करता था.
निजी क्लीनिक चलाता था डॉक्टर: बताया जाता है कि चिकित्सक कन्हैया कुमार शेट्ठी झाझा प्रखंड मुख्यालय के शक्ति घाट स्थित अपना निजी क्लीनिक चलाता था और चीतोचक स्थित अपना मकान में रहता था. जहां उसने बुधवार को नशे की हालत में आत्महत्या कर ली. झाझा के थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि चिकित्सक की आत्महत्या करने की जानकारी उन्हें अबतक नहीं मिली है.अगर परिजनों के द्वारा आवेदन दिया जाता है तो आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"मृतक के गले पर रस्सी का निशान देखने से प्रतीत होता है कि उसने फांसी लगाई हो. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."- अभिषेक गौरव, सदर अस्पताल, जमुई