पटना: राजधानी पटना में बंद घर से महिला का शव बरामद हुआ है. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. शव मिलने से हाउसिंग कॉलोनी हड़कंप मच गया है. महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. महिला के परिजनों को घटना सूचना दे दी गई है.
पढ़ें-Patna News: घर से महिला का शव बरामद, परिजनों का आरोप- दहेज के लिए मार डाला
पटना में विवाहिता का शव बरामद : अगमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने बंद फ्लैट से एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है. मृतक युवती की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी के रूप में हुई है. फ्लैट मालिक के अनुसार यह महिला 20 से 25 दिन पूर्व अपने पति के साथ यहां रहने आई थी. फिलहाल मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के बाद से महिला का पति फरार है.
मौके से फरार महिला का पति: बता दें कि घटना के बाद से महिला का पति मौके से फरार है. पुलिस को उम्मीद है कि पति के गिरफ्त में आने से महिला की मौत की वजह भी सामने आ जाएगी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे दरोगा रामायण प्रसाद ने कहा कि आशंका लगाई जा रही है कि युवती की मौत फांसी लगाने से हुई है, लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल घटना से लेकर अब तक पति फरार बताया जा रहा है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है और फरार पति को भी ढूंढ रही है.
"महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है. यह हत्या है यै आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद उसका पति फरार है. यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है." -रामायण प्रसाद, दरोगा