पटना: राजधानी पटना के बिहटा में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. लगातार लूट और छिनतई की घटना हो रही है. ताजा मामला बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र का है. जहां दिनदहाड़े होटल के पार्किंग में लगी कार का शीशा तोड़कर 3 लाख 78 हजार रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गये. बदमाशों की वारदात होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई.
ये भी पढ़ें:पटना लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट के सामान के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार
पटना में कार से रुपए लेकर फरार: घटना मंगलवार की है. बिहटा के मोहनपुर दोघरा गांव निवासी राजेंद्र राय का पुत्र अनिल कुमार अपनी पत्नी अंजली कुमारी को लेकर बैंक गये थे. दोनों आईडीबीआई बैंक के खाते से रुपये निकालकर अपनी स्विफ्ट कार से घर वापस लौट रहे थे. रास्ते में एक होटल परिसर में कार खड़ी कर खाना खाने गये थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर पैसा निकालकर फरार हो गये. पीड़ित ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाई है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: घटना की जानकारी कारोबारी को तब लगी जब होटल का गार्ड के द्वारा कार का शीशा तोड़ने की जानकारी दी गयी. घटना के बाद पीड़ित की होश उड़ गये. वहीं मौका-ए-वारदात पर नेउरा पुलिस दलबल के साथ पहुंच सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उचक्के की गिरफ्तारी में जुट गई है.
"कार का शीशा तोड़कर तीन लाख 78 हजार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया है. कार गोढना गांव स्थित एक होटल के बाहर लगी थी. फिलहाल कार सवार के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया. साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है." -प्रभा कुमारी, नेउरा थाना प्रभारी