पटना: राजधानी पटना के दानापुर स्थित तरकरिया बाजार के पास सुबह पैसे की लेन-देन में बिल्डर के द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी की घटना में एक शख्स के पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गाभतल के तरकरिया बाजार में सुबह बिल्डर राजनाथ जयसवाल उर्फ राजू ने एक शख्स को पैसे की लेनदेन को लेकर गोली मार दी. पीड़ित युवक की पहचान तरकरिया बाजार के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है.
दानापुर में गोलीबारी: गोली लगने के बाद घायल युवक को उसके परिजनों ने पटना के खजांची रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को देर शाम मिलने के कारण आज सुबह थाना से पदाधिकारी को फर्द बयान लेने के लिए अस्पताल भेजा गया. आसपास के लोगों का कहना है की जमीन कारोबार में दोनों के बीच 80 लाख रुपयों की लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था. एक समय दोनों जमीन का कारोबार एक साथ किया करते थे. पैसे की लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पैसे के लेनदेन में मारी गोली: इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की सुबह 5 बजे के करीब गाभतल के तरकरिया बाजार के पास अमित कुमार नाम एक शख्स को गोली लगने की सूचना मिली थी. अमित सुबह में टहलने के लिए निकला था उस दौरान राजू जयसवाल जो एक बिल्डर और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि है उसने गोली चला दी. उस पर आरोप लगा है कि पैसों की लेनदेन को लेकर अमित पर गोली चलाई गई है.
"हमलोग जांच कर रहे हैं सभी तथ्य जल्द ही सामने आ जायेंगे की किस कारण से गोली चलाई गई है. पीड़ित ने बताया है कि राजू जयसवाल ने अपने पिस्टल से गोली मारी है. इस मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. वहीं आज सुबह से राजू जयसवाल मोबाइल बंद कर कहीं फरार हो गया है." - सम्राट दीपक थानाध्यक्ष, दानापुर
पढ़ें-Patna News: मनेर नगर परिषद अध्यक्ष के घर अंधाधुंध फायरिंग. घटनास्थल से दर्जनों खोखा बरामद