ETV Bharat / state

Patna Crime: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब, आरोपी पति बनारस से गिरफ्तार - Married Women Murder In Bihta

पटना के बिहटा में दहेज के लिए हुए विवाहित महिला की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या मामले में आरोपी पति को बनारस से गिरफ्तार कर लिया है. विवाहिता की हत्या के बाद उसके शव को बनारस में जलाया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

विवाहिता की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
विवाहिता की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:23 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के डिहरी गांव में दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पति का नाम राजेश कुमार है. फिलहाल इस घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, शव घर पर छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले

दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या: मृतक महिला के पिता विनय कुमार ने बताया कि लगभग साडे 4 साल पूर्व अपनी बेटी की शादी डिहरी गांव निवासी राजेश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से किया था. शादी के बाद से ससुराल वाले पैसे की डिमांड करने लगे. जिसके बाद आए दिन ससुराल वाले मेरी बेटी को मारते-पीटते थे और प्रताड़ना देते थे. इसके बाद मेरी बेटी की हत्या कर दी.

ससुराल वालों ने शव को किया गायब: पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि बीते 13 जुलाई को विनय कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी प्रीति कुमारी की हत्या दहेज को लेकर ससुराल वालों ने कर दिया और शव को गायब कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो मामले में बहुत कुछ सामने आया.

"जांच के क्रम में पता चला कि ससुराल वाले दहेज को लेकर महिला के साथ आए दिन मारपीट और गालीलॉज करते थे. इसी को लेकर पति और ससुरालवालों ने मिलकर प्रीति की गला दबाकर हत्या कर शव को बनारस के हरिश्चंद्र घाट पर ले गए और उसे जला दिया. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनारस गई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में और भी आरोपी अभी फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है."- डॉ अनु कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, बिहटा

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के डिहरी गांव में दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पति का नाम राजेश कुमार है. फिलहाल इस घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, शव घर पर छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले

दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या: मृतक महिला के पिता विनय कुमार ने बताया कि लगभग साडे 4 साल पूर्व अपनी बेटी की शादी डिहरी गांव निवासी राजेश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से किया था. शादी के बाद से ससुराल वाले पैसे की डिमांड करने लगे. जिसके बाद आए दिन ससुराल वाले मेरी बेटी को मारते-पीटते थे और प्रताड़ना देते थे. इसके बाद मेरी बेटी की हत्या कर दी.

ससुराल वालों ने शव को किया गायब: पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि बीते 13 जुलाई को विनय कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी प्रीति कुमारी की हत्या दहेज को लेकर ससुराल वालों ने कर दिया और शव को गायब कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो मामले में बहुत कुछ सामने आया.

"जांच के क्रम में पता चला कि ससुराल वाले दहेज को लेकर महिला के साथ आए दिन मारपीट और गालीलॉज करते थे. इसी को लेकर पति और ससुरालवालों ने मिलकर प्रीति की गला दबाकर हत्या कर शव को बनारस के हरिश्चंद्र घाट पर ले गए और उसे जला दिया. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनारस गई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में और भी आरोपी अभी फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है."- डॉ अनु कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, बिहटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.